Jind News: रोडवेज बस में अब टिकट के साथ यात्रियों को पानी की सेवा करते दिखेंगे परिचालक
जींद :- हरियाणा में तापमान 48 डिग्री पार हो गया है जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जरूरत पड़ने पर लोगों को घर से बाहर भी निकलना पड़ रहा है। इतनी भीषण गर्मी में हजारों लोग हैं जो हरियाणा रोडवेज बस से सफर करते हैं।
इन यात्रियों को सफर के दौरान कोई परेशानी ना हो इसलिए रोडवेज बस में परिचालक यात्रियों को ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यानी अब यात्रियों को पानी के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी। हर बस में यात्रियों की सुविधा के लिए पानी से भरे कैंपर रखे जाएंगे। इसके लिए रोडवेज निदेशालय ने आदेश जारी कर दिए हैं ।
हरियाणा रोडवेज की हर बस में यात्रियों को मिलेगा ठंडा पानी
लोकल और लंबे रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को इतनी गर्मी में प्यास के कारण काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों को बार-बार बस से नीचे उतरकर दुकानों से महंगी बोतले खरीदनी पड़ रही है। यात्रियों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग ने आदेश जारी किए हैं
कि अब से सभी हरियाणा रोडवेज बस में यात्रियों के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था की जाएगी ,ताकि यात्रियों को पानी के अभाव में परेशानी का सामना न करना पड़े ।यह सुविधा मिलने से यात्रियों को पानी के लिए पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी। काफी बार यात्रियों को रास्ते में कोई दुकान न मिलने के कारण प्यास से पूरे रास्ते परेशान होना पड़ता था।