Jind News: जींद डिपो में हुई बैठक में उठी कई मांग लम्बे रूटों पर नहीं चलेंगी ये बसें
जींद :- वीरवार को हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ जींद डीपो की बैठक की गई थी। यह बैठक बस अड्डा स्थित यूनियन कार्यालय में हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता डिपो प्रधान अनिल गौतम ने की थी। बैठक में राज्य कमेटी की तरफ से राज्य प्रधान आजाद गिल, राज्य उप प्रधान संदीप रंगा और सज्जन खंडेला ने हिस्सा लिया था।
बैठक का संचालन डिपो संजीव जितेंद्र कौशिक द्वारा किया गया था। इस बैठक में हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई थी।
जींद बैठक में किन-किन मुद्दों पर की गई चर्चा
जींद डिपो के प्रधान ने बताया है कि चालक और परिचालक को खनोरी बॉर्डर पर ड्यूटी करते हुए एक महीने से भी ज्यादा समय हो गया है ।यह लोग वहां पूरे 24 घंटे की ड्यूटी दे रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों को ओवरटाइम दिया जाए या रेस्ट दिया जाए इस बात पर चर्चा की गई है। डीजल पंप और वाशिंग मशीन नई वर्कशॉप में होनी चाहिए जिससे समय और अतिरिक्त खर्च की बचत होगी।
बस स्टैंड और वर्कशॉप में कर्मचारियों के लिए और यात्रियों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था होने जरूरी है। ड्यूटी क्षेत्र ट्रैफिक ब्रांच बुकिंग ब्रांच कैश ब्रांच पर निरीक्षक और उप निरीक्षक की ड्यूटी होनी जरूरी है ।इतना ही नहीं रेस्ट रूम में लोकर की सुविधा होना भी जरूरी है। जितने भी किलोमीटर स्कीम वाली बस है उनका संचालन लंबे मार्ग पर नहीं होना चाहिए बल्कि आसपास के लोकल रूट पर इन बसों का संचालन किया जाना चाहिए। काफी समय से जो केस लंबित पड़े हैं उनका निपटारा होना चाहिए।