Jind News: हरियाणा रोडवेज में HKRN के तहत इस डिपो में भर्ती होंगे 30 कडंक्टर, आवेदन शुरू
जींद :- हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 23 परिचालकों को भर्ती किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 3 तारीख से शुरू हो चुके हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी रखी गई है।
14 जनवरी तक जितने आवेदन आएंगे उसके बाद आवेदकों की छटनी कर मेरिट सूची जारी की जाएगी। उनमें से 30 परिचालकों को डिपो में भेजा जाएगा। फिलहाल रोडवेज डिपो में चालक व परिचालकों की काफी कमी है, जिस वजह से बसों के संचालन में भी दिक्कत हो रही है। कुछ चालाक व परिचालक ओवर टाइम भी कर रहे हैं। ड्यूटी पर भेजने के लिए चालक परिचालक नहीं है। काफी बार चालक अवकाश पर जाते हैं तब डिपो में सबसे ज्यादा परेशानी होती है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत जल्द होगी 23 परिचालकों की भर्ती
कुछ समय पहले जींद डिपो में नई बसों को शामिल किया गया था, जिसके बाद चालक व परिचालक की और भी ज्यादा कमी हो गई है। फिलहाल जींद डिपो में कुल 198 बस हैं, जिनमें से 35 बस किलोमीटर स्कीम पर आधारित है। वहीं डिपो में कुल 137 परिचालक है। इनमें से 25 – 25 परिचालक नरवाना और सफीदों डिपो पर ड्यूटी पर हैं।
हाल ही में हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत 21 परिचालकों की भर्ती की गई थी। इनमें से एक परिचालक ऑन ड्यूटी नहीं है। अब केवल 20 परिचालक रह गए हैं। इसके अलावा डिपो में कुल 245 चालक है। इनमें 102 चालक जींद डिपो में कार्यरत हैं और 30 चालक नरवाना और 30 चालाक सफीदों में ड्यूटी कर रहे हैं।
जींद डिपो में है परिचालक की कमी
अगर हम जींद डिपो में बसों के अनुसार चालक की बात करें तो चालक की संख्या काफी है। ड्यूटी लेने के बाद अवकाश देने में ड्यूटी क्षेत्र कार्यालय को कोई परेशानी नहीं आती है। लेकिन 198 बस के अनुसार 200 चालक परिचालक कम है। इनमें से काफी परिचालक रूट पर न जाने की बजाय इधर-उधर ड्यूटी देते हैं। ऐसे में बसों को रूटों पर भेजने में परेशानी हो रही है।
suhag.rk@gmail.com
naveenraghav4390@gmail.com village Daulha teh shona
Hello
naveenraghav4390@gmail.com village Daulha teh shona
Hodal palwal Haryana
Kurukshetra haryana
Kurukshetra haryana
8950004439
Haryana Roadways Bus Conductor ki post ke lea apply karna hai
guptarinku142@gmail.com
guptarinku142@gmail.com contact number 9871717173