Haryana Roadways: इस दिन नहीं घूमेंगे हरियाणा रोडवेज बसों के पहिए, साँझा मोर्चा संगठन ने किया ऐलान
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साँझा मोर्चा की तरफ से हर डिपो में शुक्रवार के दिन हरियाणा रोडवेज के सभी प्रांगणों में काले झंडे के साथ 2 घंटे का प्रदर्शन किया गय।
12 घंटो के लिए होगा Roadways का चका जाम
आने वाली 26 तारीख को आपका भी हरियाणा रोडवेज से कही जाने का प्लान है आपको बता दे की रोडवेज कर्चारिओ ने आने वाली 26 जून को रोडवेज का चका जम्मा करने का फैसला किया है आप अपने प्लान को बदल भी सकते है हिसार डिपो के अन्य कई डिपो ने प्रदर्सन भी किया है. रोडवेज कर्मचारीयो की मांगों को पूरा न करने के विरोध पर साँझा मोर्चा और अन्य संगठनों ने 26 जून को पूरे प्रदेश में 1 दिन के लिए सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चक्का जाम करने का फैसला किया है कर्मचारियों ने यह भी कहा कि जो भी नुकसान इस हड़ताल से होगा उसकी जिम्मेदारी पूरी की पूरी सरकार की रहेगी। क्योकि सरकार कर्मचारीओ की मांग को मानने के बाद भी पूरा नहीं कर रही है
काफी लम्बे समय से चल रही है सरकार से मांगे
हिसार डिपो के प्रधान सुरेश नेहरा ने बताया कि सरकार के द्वारा उनकी मांगों को मान कर उन्हें लागु नहीं करती है बार -बार बात चित होती है पर कोई भी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा हैऔर उन्होंने कहा की कर्चारिओ की समस्या को दूर नहीं किया जाता तब मजबूरन कर्मचारीओ को अवगत करवाना पड़ता है इसलिए कर्मचारीओ को अपनी मानगो को लेकर आंदोलन करती हैं. पिछली बार सरकार से कई मांगों के साथ सहमति बनी थी लेकिन सरकार द्वारा उन मांगों को पूरा नहीं किया गया इसलिए आने वाली 26 जून को हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की तरफ से और साँझा मोर्चा, अन्य संगठनों की तरफ से आने वाली 26 जून 2023 को एक दिन की हड़ताल करने का फैसला लिया गया।
परिवहन मंत्री हुई बात में राखी गई थी मीटिंग
लेकिन इस से पहले हरियाणा राज्य परिवहन मंत्री ने 23 जून को हरियाणा रोडवेज के साथ मीटिंग रखी है उस मीटिंग में कोई सहमति बनती है तो इस फैसले को निरस्त भी किया जा सकता है. यूनियन नेताओ ने यह भी कहा की इसके बाद जो फैसला होगा उसे साँझा मोर्च संगठन करेगा। उस रणनीति के तहत ही आगे की ब्यौरा बनाया जायेगा।