हेलीकॉप्टर बुकिंग पर हरियाणा रोडवेज ड्राइवर का कसे बना मजाक, हिसार की घटना जाने क्या था मामला
हिसार :- शादी के दिन को खास बनाने के लिए सभी लोग कुछ नया करने का प्रयास करते हैं। हरियाणा के हिसार जिले में भी एक शादी में कुछ ऐसा ही करने का प्लान बनाया गया था। बताया जा रहा है कि हिसार में शादी के बाद पुत्रवधू को हेलीकॉप्टर से लाने के लिए अग्रोहा पुलिस के अधिकारियों से परमिशन ली गई थी।
लेकिन शनिवार को शादी के बाद बेटा और बहू कार से गांव नंगथला आए तो ग्राम वासियों ने उनका काफी मजाक उड़ाया। पुत्रवधू को हेलीकॉप्टर में लाने के लिए बाकायदा सरकारी स्कूल में हेलीपैड भी बनवाया गया था। लेकिन पेमेंट ना होने के कारण समय पर हेलीकॉप्टर नहीं आया और पुत्रवधू को कार में लाया गया।
हिसार में पुत्रवधू को हेलीकॉप्टर में लाने का सपना नहीं हुआ पूरा
दूल्हे के पिता सतबीर ने बताया की शादी के लिए गांव के एक टेंट हाउस संचालक के माध्यम से हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई गई थी। उसने टेंट वाले को बुकिंग के लिए एडवांस में कुछ पैसे भी दिए थे। इसके बावजूद भी टेंट वाले ने हेलीकॉप्टर वाले को हेलीकॉप्टर भेजने के लिए नहीं कहा।
सतबीर ने बताया कि शुक्रवार 15 तारीख शाम को उसके बेटे की बारात नंगथला से फतेहाबाद के गांव बिघड़ मे रवाना हो रही थी। घर पर शादी की सभी रस्में में चल रही थी। तभी जिस टेंट वाले को एडवांस पैसे दिए थे उसका फोन आया कि हेलीकॉप्टर के लिए बाकी पेमेंट दो।
तब सतबीर ने कहा कि वह अभी थोड़ा काम में व्यस्त है इसीलिए हेलीकॉप्टर लैंड होने के बाद वह पूरी पेमेंट कर देगा। लेकिन टेंट वाले ने सतबीर की बात नहीं मानी और अपना फोन बंद कर दिया। टेंट वाले की कमी से हेलीकॉप्टर नहीं आया और पुत्रवधू को हेलीकॉप्टर में लाने की इच्छा अधूरी रह गई।
टेंट वाले के खिलाफ करी पुलिस कंप्लेंट
सतवीर ने बताया कि टेंट वाले ने हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए एडवांस में ₹200000 लिए थे। लेकिन एडवांस के बाद भी हेलीकॉप्टर आने से 1 दिन पहले पूरी पेमेंट की मांग की गई। टेंट वाले ने हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने के नाम पर समाज में उसकी बेइज्जती करवाने और लोगों में हंसी का पात्र बनवाने पर सतबीर ने टेंट वाले के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की।