Hisar: ITI का छात्र हरियाणा रोडवेज बस गिरा छात्रों ने तोशाम रोड पर लगाया जाम , जाने क्या है मामला
हिसार :- हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज बस में सवार आईटीआई के छात्र ने हिसार तोशाम रोड पर जाम लगा दिया है। बताया जा रहा है कि हिसार रोडवेज की बस में सवार आईटीआई छात्र घायल हो गया है, जिस वजह से घायल छात्र के सहपाठियों ने गुस्से में आकर करीब 11:45 बजे तोशाम रोड पर जाम लगा दिया है। साथ ही नारेबाजी करके अपना आक्रोश जताया है। विद्यार्थियों का कहना है कि आईटीआई के विद्यार्थियों के लिए दो स्पेशल बस लगाई गई है उसके बावजूद भी विद्यार्थियों को लटक कर सफर करना पड़ता है। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
वीरवार को आईटीआई का एक छात्र हरियाणा रोडवेज बस से गिरकर हुआ घायल
जानकारी से पता लगा है कि वीरवार को गांव सिवानी बोलान का निवासी रमन आईटीआई में पहले वर्ष का छात्र है जो की सुबह बस से सवार होकर आईटीआई जा रहा था। बस में ज्यादा भीड़ होने की वजह से बहुत से विद्यार्थी दरवाजे पर लटके हुए थे। जब बस अड्डे के अंदर पहुंची तब रमन बस से उतरने का प्रयास कर रहा था। ज्यादा भीड़ होने की वजह से रमन का बैलेंस बिगड़ गया और वह बस से नीचे गिर गया। गिरने पर उसका पैर बस के नीचे कुचल गया। रमन वहीं पर घायल हो गया। उसके बाद वहां मौजूद विद्यार्थियों ने रमन को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
सहपाठियों ने गुस्से में आकर तोशाम रोड पर लगाया जाम
जब घायल छात्र से पूछा गया तब उसने बताया कि बस चालक ने तेज स्पीड में बस को दौड़ते हुए कट मारा, जिसके चलते उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह बस से नीचे गिर गया। छात्र के घायल होने से सहपाठियों को गुस्सा आया और 11:45 बजे तोशाम रोड पर जाम लगाकर नारेबाजी की।
तोशाम से आने वाले प्राइवेट बस और वाहनों को काफी परेशानी हुई। प्राइवेट बस के चालक बसों को मुख्य रोड से लाने की बजाय सेक्टर के अंदर से लेकर जा रहे है। इससे विद्यार्थियों के अलावा बस में सवार यात्रियों को भी काफी दिक्कत हो रही है। प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने बस पास बनवाया हुआ है लेकिन बस में ज्यादा भीड़ होने की वजह से उन्हें ऑटो या अन्य वाहन में किराया देना पड़ता है। उनकी मांगों का समाधान करने की बजाय केवल आश्वासन देकर बहकाया जा रहा है।