Haryana Roadways: कैथल में रोडवेज बसों की क्यो रही कमी, यात्री रहे पूरा दिन परेशान
कैथल :- हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में भाजपा के युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें कैथल की 38 बस शुक्रवार को इस सम्मेलन में भेजी गई है। जिस वजह से कैथल के यात्रियों को काफी परेशानी हुई है। 38 बस सम्मेलन में जाने से कैथल बस स्टैंड पर बसों की कमी हो गई है। यह बस विभिन्न जगहों से युवाओं को सम्मेलन में शामिल करने का काम कर रही है।
कैथल डिपो की 38 बस कुरुक्षेत्र सम्मेलन में हुई शामिल, यात्रियों को हुई परेशानी
फिलहाल कैथल डिपो में कुल 190 बस हैं, जिसमें से 80 बस रोडवेज के लंबे रूटों पर संचालित की गई है। इसके तहत और बाकी 110 बस लोकल रूट पर चलाई जा रही हैं। इनमें से 38 बस शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में हुए युवा सम्मेलन में भेजी गई है, जिससे लोकल रूट पर बसों की संख्या कम हो गई है और आसपास के यात्रियों को काफी परेशानी हुई है। वहां मौजूद यात्रियों ने आसपास के लोकल रूट के लिए घंटों बस का इंतजार किया है।
वहां मौजूद यात्री का कहना है कि उन्हें कैथल से करनाल जाना था लेकिन बसों की कमी की वजह से बस काफी देर से मिली। 38 बस को कुरुक्षेत्र में हुए सम्मेलन में भेजने के कारण जींद, चीका, असंध, नरवाना और करनाल व यमुनानगर के लिए बसों की सबसे ज्यादा कमी हुई। जिस वजह से इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।