Haryana Roadways : कल होगा हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम , बहुत जरुरी होने पर ही घर से निकले
कैथल :- हरियाणा रोडवेज कर्मचारी अपनी मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं । पिछले साल कर्मचारियों ने मांग को लेकर करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया था। एक बार फिर से कर्मचारी 24 जनवरी को हड़ताल करने का प्लान कर रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को रोडवेज के कर्मियों ने कैथल के नए बस स्टैंड पर गेट मीटिंग की है। बैठक की अध्यक्षता कैथल डिपो सांझा मोर्चा के नेता अमित कुमार कुंडू , महावीर सिंधु, अनिल कुमार व सुनील कुमार ने की है । साथ ही बैठक का संचालन सांझा मोर्चा के डिपो सचिव कृष्ण गुलियाना, दिलबाग खरक , कपिल शर्मा व प्रभजोत सिंह द्वारा की गई थी।
24 जनवरी को एक बार फिर से कैथल में कर्मचारी करेंगे बसों का चक्का जाम
रोडवेज कर्मी नेताओं का कहना है कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर बैठक में सरकार की वादा खिलाफी व मानी गई मांगों को लागू नहीं करने पर चर्चा कर रहे थे और सभी ने मिलकर फैसला लिया है कि एक बार फिर से 24 जनवरी को कैथल डिपो में पूर्ण रूप से बसों का चक्का जाम किया जाएगा। 24 जनवरी को केवल कैथल ही नहीं बल्कि हरियाणा के बाकी कर्मचारी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे ।
इससे पहले भी 13 दिसंबर को कर्मचारियों ने मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था लेकिन सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। इसके बाद भी परिवहन विभाग के प्रधान सचिव से मोर्चा प्रतिनिधि मंडल परिवहन मंत्री की मीटिंग हुई थी। लेकिन इसके बाद भी मांग पर कोई अमल नहीं किया गया। मांगों को न मानने के कारण 24 जनवरी को प्रदेश के रोडवेज कर्मचारी हड़ताल कर बसों का चक्का जाम करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि अगर 24 जनवरी तक मांग नहीं मानी गई तो चक्का जाम की तारीख बढ़ाई जा सकती है। चालकों को अड्डा इंचार्ज का नया पद सृजित करके प्रमोशन किया जाए, यह मांग कर्मचारी काफी समय से कर रहे हैं। इसके अलावा ₹5000 जोखिम भत्ता देने के लिए और कर्मचारियों को पक्का करने के लिए भी मांग की जा रही है।