Haryana Roadways: हरियाणा के इन लोगो के बनेंगे स्मार्ट कार्ड, कार्ड दिखा कर कर सकेगें फ्री यात्रा
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना को शुरू किया है, जिसके तहत अब गरीब परिवार के लोगों को एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा।
जिसकी सहायता से व्यक्ति साल में 1000 किलोमीटर तक मुक्त सफर का लाभ उठा पाएगा। इस योजना के तहत गरीब बुजुर्ग, महिला और बच्चे समेत सभी को स्मार्ट काट दिए जाएंगे। इस योजना को सचिव वी उमाशंकर द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है।
गरीब लोगों की सहायता के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना
हरियाणा के गरीब लोगों की सहायता के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना चलाई है, जिसके तहत करीब 73 लाख गरीब लोग रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगे। यह योजना मुख्यमंत्री द्वारा करनाल में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान चलाई गई थी।
इस योजना के तहत उन परिवार के सदस्यों को सुविधा दी जाएगी जिसमें तीन से अधिक सदस्य एक साथ रहते हैं। उनके हर सदस्य को मुफ्त बस यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। हरियाणा रोडवेज विभाग में 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को सफर करने पर फिलहाल 50% किराया देना होता है
लेकिन इस योजना के बाद जिन लोगों को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे उन्हें 50% किराया देने की भी जरूरत नहीं होगी। यह बुजुर्ग 1000 किलोमीटर तक मुफ्त में सफर कर पाएंगे। 1000 किलोमीटर पूरा होने के बाद बुजुर्गों को 50% तक किराया देना होगा। 5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी हरियाणा रोडवेज बस में आधी टिकट देनी होती है ,लेकिन इस योजना के बाद बच्चों को भी हजार किलोमीटर तक मुफ्त सफर करने का मौका मिलेगा ।
छात्राओं को भी मिलेगी मुफ्त बस सुविधा
सरकार ने बेटियों के लिए भी मुफ्त बस यात्रा शुरू की है। शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाली बेटियों के लिए सरकार ने विशेष बस चलाई है। इन छात्राओं को बस पास के तौर पर स्मार्ट कार्ड मुहैया कराए जाएंगे,
जिसकी सहायता से छात्राएं बिना टिकट के बस में सफर कर सकेंगी। स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ बातचीत की जा रही है। हरियाणा रोडवेज परिवहन के अधिकारी का कहना है कि जल्द ही स्मार्ट कार्ड के लिए वर्क आर्डर जारी किए जाएंगे।
हर पत्रकार से मुफ्त ठीक नहीं होता इसे आदमी निठला बनाता है