Haryana Roadways Senior Citizen Card: सीनियर सिटीजन का नहीं कराया है रजिस्ट्रशन तो अभी करे अप्लाई, जाने फुल प्रोसेस
नारनौल:-Haryana Roadways Senior Citizen Card, हरियाणा रोडवेज में 60 से 65 साल के बुजुर्गो का आधा किराया माफ करने के आदेश जारी तो कर दिए गए हैं. लेकिन नियम व शर्तों का बखान नहीं किया गया है. सीनियर सिटीजन बस का आधा किराया माफ की बात को पकड़ गए, और रोडवेज में परिचालकों ने इन दिनों रोजाना बहस हो रही है. बुजुर्ग ने सरकार की घोषणा का जिक्र करके आधार कार्ड या अन्य आईडी दिखाकर अपना पक्ष मजबूत कर रहे हैं. वही पर परिचालक इन्हें दरकिनार कर टिकट का पूरा पैसा लेने पर अड़े हुए हैं. इस तरह के मामले को बढ़ने के बाद पड़ताल करने पर सामने आया है कि बुजुर्गो को रोडवेज विभाग के पेट्रोल पर आवेदन करना होगा फिर आवेदन में दी गई डिटेल वेरीफाई होगी इसके बाद रोडवेज विभाग सीनियर सिटीजन पास जारी करेंगे.
बता दे की सरकार ने प्रदेश के 60 से 65 साल के बुजुर्गो का रोडवेज में आधा किराया माफ करने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद जानकारी के अभाव में बुजुर्ग की आईडी में उम्र दिखाकर आधा कराया माफ करने की मांग करते हैं. लेकिन परिचालक सीनियर सिटीजन पास मांगते हैं ऐसे में दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है इसलिए यहां पर आपको बता दें कि हरियाणा रोडवेज की बसों के आधा किराया माफ करवाने के लिए बुजुर्गों को रोडवेज विभाग के पेट्रोल पर ऑनलाइन अप्लाई करके पास बनवाना होगा इसके बाद ही बुजुर्गों को किराए में 50% की छूट दी जाएगी.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सीनियर सिटीजन घर बैठे मोबाइल से भी अपना पास बनवा सकते हैं. इसके लिए रोडवेज विभाग की वेबसाइट www. ebooking.hrtrns.gov.in की साइट ओपन करनी होगी. यहां पर एक अकाउंट बनाना होगा जिसमें नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, आईकार्ड आदि की आवश्यकता होगी. अकाउंट बनाने के बाद पास के ऑप्शन पर जाना होगा जिसमें सीनियर सिटीजन बस पास विकल्प चुनना होगा. इसके बाद पीपीपी आई नंबर भरने होंगे फिर मोबाइल पर आए ओटीपी पीपीपी को वेरीफाई करें इसके बाद सबमिट कर दें. इसके बाद रोडवेज विभाग की ओर से ऑनलाइन किए गए आवेदन को वेरीफाई किया जाएगा वह सही पाए जाने पर बुजुर्गो को सीनियर सिटीजन पास जारी कर दिया जाएगा. जिसे दिखाकर रोडवेज बसों में बुजुर्ग पुरुष आधा किराया माफ करवा सकते हैं.
1 अप्रैल से आधा कराया माफ के जारी किए थे आदेश
बता दे कि प्रदेश सरकार ने 60 से 65 साल के बुजुर्गों के लिए रोडवेज में 1 अप्रैल को आधा किराया माफ करने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद बुजुर्ग पुरुष आईडी दिखाकर परिचालकों से किराए में 50 फ़ीसदी छूट की मांग करते हैं. जिस पर परिचालक बुजुर्ग से आईडी की जगह सीनियर सिटीजन पास मांगते हैं जो अभी बुजुर्ग पुरुष ने जानकारी के अभाव में नहीं बनवाया है ऐसे में अक्सर बुजुर्ग व परिचालक में झगड़ा हो रहा है.