Haryana Roadways Recruitment 2023: हरियाणा रोडवेज झज्जर में निकली भर्ती, योग्यता 10 वीं पास
झज्जर:- हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज ने जिला झज्जर और बहादुरगढ़ में आईटीआई अप्रेंटिस के लिए 15 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती पाना चाहता है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। इसके बाद 27 सितंबर को चयन प्रक्रिया की जाएगी। आईए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन।
झज्जर और बहादुरगढ़ में निकली भर्तियां
हरियाणा के झज्जर और बहादुरगढ़ में निकली अप्रेंटिस की 15 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस भर्ती के लिए आवेदन फीस शून्य रुपए रखी गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है।
जनरल कैटेगरी में 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक की आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। अन्य जाति के लिए सरकार ने आयु में छूट दी है। इन 15 पदों में कॉपर ट्रेड के लिए एक पद, विद्युत कर के लिए दो पद, फाइटर के लिए 6 पद, मोटर मैकेनिक के लिए एक पद, डीजल मैकेनिक के लिए चार पद और टर्नर के लिए एक पद रखा गया है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
जो भी इच्छुक अभ्यर्थी जारी किए गए 15 पद पर आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए रोडवेज विभाग द्वारा योग्यता निर्धारित की गई है। इन पदों पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसके पास दसवीं पास और संबंधित ट्रेड से आईटीआई का डिप्लोमा है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवार का चयन 10वीं और आईटीआई के नंबर के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार को दस्तावेज जांच के लिए बुलाया जाएगा और अंत में उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होगा।
कैसे करना होगा आवेदन
जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है उसे स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। आईए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशल नोटिस को पढ़कर अपनी योग्यता की जांच करनी होगी।
- उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके बोर्ड के द्वारा मांगी गई महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना होगा।
- उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में आवेदन फार्म को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट करना होगा और इसका एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए संभाल कर रखना होगा।
- आवेदन करने के बाद रजिस्टर किए हुए आवेदन फार्म को मैट्रिक सर्टिफिकेट, आईटीआई मार्कशीट और आधार कार्ड के साथ 27 दिसंबर 2023 को कर्मशाला झज्जर में सुबह 10:00 बजे पहुंचना होगा।