हरियाणा रोडवेज के परिचालक यात्रियों के साथ कर रहे हैं ऐसा व्यवहार, सीएम ने किया ट्वीट
सोनीपत समाचार: हरियाणा रोडवेज डिपो सोनीपत के परिचालक सुखबीर चोटीवाला इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। वर्ष 2017 से वह लगातार अपने पैसों से पानी खरीदकर बस में बैठे यात्रियों को पिलाने की सेवा कर रहे हैं। वहीं, उनके काम से प्रभावित होकर राज्य के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
मानवता की मिसाल पेश करने वाले संचालक सुखबीर चोटीवाला गांव रिठाला रोहतक के रहने वाले हैं। यह प्रतिदिन सोनीपत बस डिपो से दिल्ली और चंडीगढ़ तक यात्रा करती है। सोनीपत बस डिपो पर पहुंचते ही सबसे पहला काम पानी के कैंपर को साफ करना, उसे भरकर बस में रखना होता है और जैसे ही यात्री गाड़ी में बैठता है तो सबसे पहले प्रत्येक यात्री को पानी पिलाकर यात्रियों की मेहमान की तरह सेवा की जाती है। अपने सेवा स्वभाव के कारण वह यात्रियों के दिलों पर राज करते हैं और आए दिन यात्री एक बेहतरीन कर्मचारी को लेकर उनकी सेवा को सलाम करते हैं।
वर्ष 2017 में कंडक्टर सुखबीर चोटीवाला ड्यूटी के दौरान जयपुर जा रहा था। इस दौरान बच्चों और महिलाओं को पानी के लिए रोते देख उन्हें एहसास हुआ कि बस में पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके बाद सुखबीर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अगले दिन से ही बस में पानी रखने लगे, जहां उन्होंने कंडक्टर का काम करने के साथ-साथ पानी लाने का काम भी शुरू कर दिया. टिकट काटने के दौरान जहां काम का बोझ होता है, वहां लोगों को बारी-बारी से पानी दिया जाता है. वहीं उनके काम को देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उनकी तारीफ कर चुके हैं और अब सोनीपत बस डिपो भी उनके काम पर गर्व महसूस कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक सुखवीर हर दिन 300 लोगों को पानी पिलाने का काम भी करते हैं. और ये सारा पैसा अपनी सैलरी से खर्च करते हैं. खास बात यह है कि 2017 से वे लगातार यह खर्च कर रहे हैं. और कभी भी किसी से आर्थिक मदद न लें। जहां बस में ज्यादा भीड़ होती है तो पहले उन्हें टिकट देते हैं और फिर उसके बाद ट्रे में पानी का गिलास रखकर बारी-बारी से सभी को पानी देते हैं. उनके इस अभियान ने एक मिसाल कायम की है. वहीं मुख्यमंत्री के ट्वीट करने के बाद चोटीवाला ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं, इसे मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सभी ऑपरेटरों को अपनी बसों में इस प्रकार की पानी की व्यवस्था कर काम करना चाहिए. और ये जनसेवा ही सबसे बड़ी सेवा है.
गौरतलब है कि सुखवीर सुबह 6.15 बजे बस से दिल्ली के लिए निकलते हैं और उसके बाद दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचते हैं। इस तरह वह चंडीगढ़ से फिर सोनीपत पहुंचते हैं और रोजाना सफर करते हुए सैकड़ों लोगों को अपने हाथों से पानी पिलाकर उनकी सेवा करते हैं.