Haryana Roadways: अंबाला में रोडवेज बस की खिड़की से बुजुर्ग गिरा ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी ऊपर से पिछला टायर गुजरा PGI चंडीगढ़ में काटनी पड़ी टांग
Haryana Roadways:- हरियाणा के अंबाला जिले में 60 वार्षिक बुजुर्ग रोडवेज बस के ड्राइवर की लापरवाही का शिकार हो गया. बुजुर्ग बस की खिड़की से गिर गया ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और बस का पिछला टायर बुजुर्ग की टांग के ऊपर से गुजर गया हादेस में बुरी तरह घायल बुजुर्ग की PGI चंडीगढ़ में टूटने से नीचे की टांग काटनी पड़ी.
हादसा 4 जुलाई को गांव जटवाड मेन रोड पर मस्जिद के पास हुआ था बयान देने की स्थिति आने के बाद पीड़ित ने रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ पंजोखरा थाने में शिकायत सौंपी जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आग मनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पंचकूला के गांव टोडा निवासी समिद्र ने बताया कि (60) ने बताया कि 4 जुलाई को वह अपने घर से सरकारी अस्पताल रायपुररानी में दवा देने गया था वहां से सुबह 11 बजे घर वापसी के लिए हरियाणा रोडवेज की बस ( HR-37-0613) में बैठ था लेकिन वह बस स्टैंड टोडा पर उतरना भूल गया.
उतरने लगा तो ड्राइवर ने बस की स्पीड बढ़ाई
पीड़ित ने बताया कि जब बस गांव जटवाड के पास पहुंची तो उसे एकदम ध्यान आया और बस रुकवाने के लिए अगली खिड़की के पास पहुंचा उसने ड्राइवर को बस रोकने को बोला लेकिन ड्राइवर ने बस को नही रोका, उसने गांव जटवाड़ मेन रोड पर बनी मस्जिद के पास उतरने की कोशिश की तो ड्राइवर ने बस को फिर तेज कर लिया और वह बस की अगली खिड़की से नीचे गिर गया.
दाहिनी टांग के ऊपर से गुजर टायर
शिकायतकर्ता ने बताया कि बस का पिछला टायर उसकी दाहिनी टांग के ऊपर से गुजर गया राहगीरों की मदद से उसे CHC रायपुररानी ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान घुटने से नीचे उसकी टांग को काटना पड़ा. PGI से छुट्टी मिलने के बाद वह रायपुररानी CHC में भर्ती कर दिया गया. पंजोखरा थाना पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ धारा 279 व 338 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.