Haryana Roadways : अब हरियाणा रोडवेज की बस जाएंगी राम मंदिर अयोध्या, जनवरी में इन जिलों से शुरू होगी बस सेवा
फरीदाबाद :- अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें देश के सभी राज्य के लोग वहां एकत्रित होंगे। अब हरियाणा से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। जी हां, हरियाणा के तीन शहर से सरकार ने सीधी बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इसके बाद अन्य शहर से भी बस सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी। आईए जानते हैं किन-किन शहरों से शुरू की गई है यह बस सेवा।
अब से हरियाणा के लोग भी बस से जा पाएंगे अयोध्या
हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम व सोनीपत से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा की परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इन तीनों शहरों से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। यही नहीं अन्य जिले से भी मांग आ रही है कि हरियाणा बस सेवा को अयोध्या के लिए शुरू किया जाए। इस नई रूट पर बस सेवा शुरू करने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा।
बुजुर्गों को फ्री में जाने का मिलेगा अवसर
मूलचंद शर्मा ने सोमवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बने 32 गलियों के शिलानाथ में आमजन को संबोधित करते हुए कहां है कि भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अयोध्या दर्शन के लिए जाएंगे। लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के तीन शहर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी घोषणा की थी कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या में बुजुर्गों के लिए मुफ्त बस चलाई जाएगी।