Haryana Roadways News: अब मुफ्त यात्रा करने वाले लोगों को मिलेगी जीरो बैलेंस वाली ई टिकट, जाने क्या है माजरा
Haryana Roadways News:- अब मुफ्त यात्रा की सुविधा लेने वालों को जीरो बैलेंस वाली टिकट दी जाएगी. डिपो में अब मैनुअल टिकटो का प्रचलन केवल विशेष परिस्थितियों में ही होगा. ई टिकटिंग व्यवस्था लागू कर दी गई है. बात यदि नारनौल डिपो की की है तो यहां पर 60 ई टिकटिंग मशीन पहले ही आ चुकी है. और अब 78 और आ गई है. डिपो में कुल 138 ई टिकटिंग मशीन हो चुकी है. अब नारनौल डिपो के सभी परिचालकों को ई टिकटिंग मशीन उपलब्ध करवाई आ चुकी है.
अगर मशीन में कोई टेक्निकल फाल्ट हो जाता है तो परिचालक को बुकिंग ब्रांच से संपर्क करना होगा. मैनुअल टिकट बनाने की अनुमति है अब कोई भी परिचालक अपनी मर्जी से मैनुअल टिकट नहीं बन सकेगा.
Haryana Roadways News
मैनुअल टिकट प्रणाली के दौरान हरियाणा पुलिस कर्मचारी 100% दिव्यांग व उसके सहायक, सांसद, पूर्व, सांसद, विधायक और पूर्व विधायक, स्वतंत्रता सेनानी, स्वतंत्रता सेनानियों की विधवा और पत्रकारों को 4 हजार किलोमीटर तक 1 साल में फ्री यात्रा की सुविधा दी हुई है.
नई व्यवस्था में अब फ्री यात्रा की सुविधा लेने वालों को अब जीरो बैलेंस की टिकट जारी की जाएगी. इससे यह पता चल सकेगा कि रोडवेज बसों में कितने लोग फ्री यात्रा का लाभ ले रहे हैं.
नारनौल डिपो मके बीआइ सतीश कुमार और नारनौल डिपो प्रधान अनिल भीलवाड़ा ने बताया कि ई टिकटिंग मशीन आने से पहले परिचालक फ्री यात्रा करने वालों को जीरो बैलेंस की टिकट वितरित नहीं कर पता था. हरियाणा रोडवेज में छात्राओं को उनके निवास स्थान से 150 किलोमीटर तक जिस संस्था में वह बढ़ रही है. वहां तक फ्री यात्रा हरियाणा पुलिस के 100% दिव्यांग व एक सहायक, सांसद सांसद, विधायक एवं पूर्व स्वतंत्रता सेनानी व सेनानियों की विधवाओं को एक वर्ष में 2500 से 4000 किलोमीटर तक फ्री सुविधा बढ़ा दी गई है.
हरियाणा सरकार द्वारा हिंदी, उर्दू, संस्कृत, पंजाबी साहित्य के लिए सम्मानित लेखकों, थैलेसीमिया रोगी वह उसके साथ एक सहायक फ्री, बेरोजगार युवाओं को गांवो और कस्बों से साक्षात्कार वाले स्थान दिल्ली व चंडीगढ़ तक फ्री हरियाणा राज्य की नंबरदारों को 1 महीने में 10 दिन गांव से तहसील तक वह दो दिन गांव से जिला मुख्यालय तक फ्री यात्रा कर सकता है.
हिंदी लेखकों वाले कैंसर मरीज के घर तक आना जाना फ्री में उसके साथ एक व्यक्ति भी फ्री यात्रा कर सकता है. ई टिकटिंग मशीन आने से परिचालकों को बस में बैठे यात्रियों की संख्या का पता चल जाएगा. बस में कितने यात्री 10% फ्री यात्रा करने वाले हैं कितने यात्री 50% फ्री यात्रा करने वाले हैं.