Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज दिवाली पर देने जा रही है बड़ा तोहफा, इन राज्यों के लिए सीधी चलेगी एसी बसें
Haryana Roadways News:- हरियाणा में 153 एसी बसों का बेड़ा दिवाली तक सभी डिपो में पहुंच जाएगा. अब तक प्रदेश में 72 बसे आ चुकी है. 57 तैयार हो गई है इसके बाद अन्य बसे भी दिवाली यानी की 12 नवंबर तक हरियाणा में पहुंच जायेगी. ये बसे रोजाना 500 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. इनमें अधिकांश बसें दूसरे राज्यों का सफर तय करेगी. दूसरे राज्यों में परमिट लेने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इन बसों को दूसरे राज्यों के ऐतिहासिक स्थलों तक चलाया जाएगा. हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने कहा है कि लगभग सभी जिले अब एसी बसों से जुड़ जाएंगे. हरियाणा रोडवेज का बेड़ा अब 5000 से अधिक का हो गया है.
बीएस-6 बसे ही जायेगी दिल्ली
हरियाणा रोडवेज ने निर्णय लिया है कि अब बीएस-6 बसों को दिल्ली तक भेजा जाएगा. बीएस-4 बसे राज्य के कई जिलों में चलाई जा रही है. रोजाना हरियाणा के कई जिलों से करीब 700 बसे नई दिल्ली तक जाती है. दिल्ली में पिछले दिनों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है. रोडवेज ने जो नई बस खरीदी है वे बीएस-6 मानक की है. हरियाणा रोडवेज के बेड़े में पिछले दिनों में करीब 1800 बसे नई शामिल हो चुकी है. बीएस-6 मानक की है जो बसें खरीदी जाएगी. वे भी बीएस-6 मानक के अलावा इलेक्ट्रिक होगी. दिल्ली की ओर से कहा गया है कि जो बसें दिल्ली भेजी जाए या दिल्ली आईएसबीटी तक सफर तय करें, वे बीएस-6 मानक की होनी चाहिए. इस पर कई बार बैठक हो चुकी है.