Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी की ड्यूटी पर हत्या, कार सवार लोगो ने किया हमला
Haryana Roadways News:- हरियाणा के अंबाला कैंट बस स्टैंड पर तैनात एक रोडवेज कर्मचारी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर हत्या कर दी. रोडवेज कर्मचारी को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना दिवाली की रात की है.
जानकारी के अनुसार राजवीर (51) पुत्र ओमप्रकाश निवासी पटेल नगर, सोनीपत बीती रात ड्यूटी पर था. राजवीर हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर था, लेकिन बीती रात वह पार्किंग ड्यूटी पर था। रात करीब 2 बजे एक डस्टर गाड़ी आई, जिसमें 4-5 लोग सवार थे.
बहस के बाद हमला कर दिया
जानकारी के मुताबिक गाड़ी नंबर HR19G 8118 में आए 4-5 बदमाशों की राजवीर से बहस हो गई. इस दौरान बदमाशों ने राजवीर पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गये. घायल अवस्था में राजवीर को सिविल अस्पताल अंबाला कैंट ले जाया गया.
यहां से राजवीर को गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान राजवीर की मौत हो गई. सूचना पाकर लाल कुर्ती चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.