Roadways Card : रोडवेज में NCMC कार्ड बनने शुरू, कार्ड से पेमेंट पर मिलेगी 5 से 10 प्रतिशत तक छूट, ऐसे करे आवदेन
फतेहाबाद :- हरियाणा परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल की है। हरियाणा रोडवेज ने शुक्रवार को 90 कार्ड जारी किए हैं। पूरे भारत में यह पहल हरियाणा में हुई है। यात्री इस कार्ड को डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस कार्ड की सहायता से यात्री दिल्ली मेट्रो में भी सफर कर सकते हैं। आईए जानते हैं यात्रियों को क्या होगा इस कार्ड से फायदा।
फतेहाबाद में भी यात्रियों के बना रहे हैं मोबिलिटी कार्ड
हरियाणा रोडवेज विभाग ने यात्रियों को राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड देना शुरू कर दिया है। फतेहाबाद में भी यह कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कार्ड पर रोडवेज विभाग द्वारा काफी सारी सुविधाएं दी जाएगी। इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप हरियाणा रोडवेज की बस के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो में भी सफर कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस कार्ड का इस्तेमाल आप शॉपिंग और टोल टैक्स जैसे भुगतान के लिए भी कर सकते हैं। हरियाणा विभाग ने इसकी औपचारिक शुरुआत हरियाणा के हिसार जिले से की है। हरियाणा सरकार यात्रियों का यह कार्ड बिल्कुल निशुल्क बना रही है।
कैसे कर सकते हैं कार्ड के लिए आवेदन
अगर आप भी अपना मोबिलिटी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो हरियाणा रोडवेज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या रोडवेज कार्यालय में मोबिलिटी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कार्ड के लिए आपको कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है। यह कार्ड बिल्कुल निशुल्क बनाया जा रहा है। इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसकी सहायता से आप आवेदन कर सकते हैं।