हरियाणा रोडवेज ने बस पास बनाने की व्यवस्था में किया बदलाव, यात्री व कर्मियों को झेलनी होगी परेशानी
चंडीगढ़ :- हजारों लोग हैं जो हरियाणा रोडवेज बस से हर रोज सफर करते हैं। ऐसे में बहुत से लोग हरियाणा रोडवेज बस में सफर करने के लिए पास बनवाते हैं। पास बनवाने के बाद उन्हें सफर के लिए हर रोज टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होती है। यह लोग पास दिखाकर अपनी यात्रा कर सकते हैं। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा बस पास की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है, जिससे यात्री व कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। आईए जानते हैं क्या है यह नया बदलाव।
बस पास बनवाने के लिए बनाया गया नया नियम
बस पास बनवाने के लिए पहले व्यक्ति को केवल एक बार आवेदन फॉर्म भरना होता था और आधार कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होते थे। उसके बाद व्यक्ति को बस पास दिया जाता था। अगर व्यक्ति कुछ समय बाद दोबारा बस पास बनवाना चाहता था तो उसे केवल पुराना बस पास देना होता था और 15 मिनट में उसे नया बस पास मिल जाता था। लेकिन अब नए नियम आने के बाद व्यक्ति को हर बार बस पास बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेजों को जमा करवाना होगा। इस प्रक्रिया में व्यक्ति का काफी समय खर्च होगा।
कर्मचारियों को भी हुई काफी परेशानी
नए नियम बनने के बाद केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि कर्मियों को भी काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि अब कर्मचारियों को बस पास बनवाने के लिए व्यक्ति के सभी दस्तावेज लेना जरूरी है और दस्तावेजों को संभाल के रखना और प्रक्रिया को बार-बार फॉलो करना काफी मुश्किल है। इतना ही नहीं अब कर्मचारियों को व्यक्ति की पूरी जानकारी ऑनलाइन जमा करनी होती है जिससे दोनों को काफी समय लगता है। इस नए नियम को रद्द करने के लिए कर्मचारी व यात्री विभाग से मांग कर रहे हैं।