Haryana Roadways Jobs: रोडवेज में होगी पकी भर्ती , मुख्यालय ने सभी डिपो से मांगा स्टाफ का ब्यौरा
चंडीगढ़ :- हर साल रोडवेज विभाग खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है। इस बार भी मुख्यालय ने सभी डिपो से स्टाफ का ब्यौरा मांगा है, ताकि कर्मचारियों की कमी के बारे में पता लग सके। पक्की भर्ती होने तक रिक्त पदों पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा।
हरियाणा रोडवेज में होंगी भर्तियां
हरियाणा रोडवेज बेड में आए दिन नई बसों को शामिल किया जाता है इसीलिए स्टाफ की कमी हो जाती है। जल्द ही हरियाणा रोडवेज में स्टाफ का चयन किया जाएगा। इसके लिए परिवहन मुख्यालय ने सभी रोडवेज डिपो से स्टाफ का पूरा ब्यौरा तलब किया है।जिन पदों पर भर्ती होगी, उनमें सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, चीफ इंस्पेक्टर, स्टेशन सुपरवाइजर, सर्विस स्टेशन इंचार्ज, यार्ड मास्टर, फोरमैन, डीजल पंप क्लर्क, असिस्टेंट कैशियर, कैशियर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, स्टोर कीपर, एसपीए, हेड मैकेनिक, टिकट वेरिफायर, हेड टायरमैन, हेड कारपेंटर, हेड पेंटर, मुख्य लोहार, हेड वेल्डर के पद शामिल हैं।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत की जाएगी भर्तियां
जब तक इन पदों पर पक्की भर्तियां नहीं होती है तब तक हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अनुबंध आधार पर कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा। इसके लिए परिवहन निदेशालय ने सभी महाप्रबंधकों, केंद्रीय कर्मचारी हिसार अंतरराज्यीय बस अड्डा दिल्ली को निर्धारित फॉर्मेट में कार्यालय में कुल स्वीकृत पद, भरे हुए पद, रिक्त पदों की जानकारी शुक्रवार शाम 4:00 बजे तक देने को कहा है। इसके अलावा भी अगर कोई पद खाली है तो उसके बारे में भी पूरी जानकारी मांगी गई है। अभी तक 280 परिचालकों के पद के लिए कौशल रोजगार निगम को पत्र भेजा है।
परिचालक के हैं 280 पद खाली
परिवहन विभाग में फिलहाल 1432 प्रचालकों की कमी है जिसकी पूर्ति के लिए अप्रैल में भी 1190 चालकों को अनुबंध आधार पर भर्ती किया गया था। लेकिन अभी भी 280 पद खाली पड़े हैं जिनको जल्द भरा जाएगा।