Haryana Roadways Jobs : हरियाणा रोडवेज में शुरू हुआ भर्तियों का सिलसिला , अब बिना परीक्षा के होगा चयन , 22 से आवेदन शुरू
झज्जर :- हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा हर साल हजारों पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है । इस साल भी हरियाणा रोडवेज झज्जर के महाप्रबंधक ने अप्रेंटिस पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है ।इच्छुक उम्मीदवार समय सीमा से पहले पहले आवेदन जमा करवा सकते हैं ।इन पदों पर आवेदन 22 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है ।आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और क्या होगी चयन प्रक्रिया।
झज्जर में अप्रेंटिस पद पर निकली भर्तियों के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन
झज्जर हरियाणा रोडवेज में अप्रेंटिस पद पर निकली भर्तियों के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है । कुछ वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। इन पदों पर जॉब हासिल करने के लिए उम्मीदवार को कोई लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं है ।उम्मीदवार का चयन दस्तावेज सत्यापन ,चिकित्सीय परीक्षा के आधार पर किया जाएगा । झज्जर में कुल 20 पदों पर उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा।
क्या होगा आवेदन शुल्क
आप सबको बता दे की झज्जर में निकली भर्तियों पर आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है यानी यह आवेदन बिल्कुल निशुल्क रखा गया है। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी से पहले पहले आवेदन कर सकते हैं ।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।