Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने की इन जिलों के लिए नई AC बस संचालित, देखे टाइम और किराया
Haryana Roadways:- हरियाणा रोडवेज के यमुनानगर दिल्ली गुरुग्राम रूटों पर एसी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. एक-दो दिन में चंडीगढ़ रूट पर भी एसी बस लगा दी जाएगी. तीनों रूटों में दिल्ली के लिए एसी बसों के चार समय रख गए हैं. जिसमें यमुनानगर बस स्टैंड से सुबह पहली बस 5 बजे करीब है.
ये रहेगा किराया
इसके बाद दिल्ली के लिए एसी बस का समय सुबह 8:30 9:30 व दोपहर 1: 25 बजे है. जबकि गुरुग्राम के लिए एक बस का एक ही समय है जो यमुनानगर बस स्टैंड से शाम 6:30 बजे किया गया है. ऐसे ही चंडीगढ़ के लिए एसी बस का समय शाम 6:50 बजे तक रहेगा. जहां तक तीनों रूटों पर एसी बस के किराए की बात है तो दिल्ली 317 गुरुग्राम 360 और चंडीगढ़ 195 रुपए एक तरफ का किराया तय हुआ है.
यमुनानगर डिपो पर डीजल से चलने वाली कुल 10 एसी बसें आनी है जिनमें गत दिसंबर के पांच बसें डिपो पर भेजी गई थी. यही पांचो एसी बसें दिल्ली और गुरुग्राम रूट पर चला दी गई है वही एक-दो दिन में चंडीगढ़ रूटों पर भी एसी बसें चलने लगाई. ऐसी ही डिपो पर पांच और एसी बसें आने पर चंडीगढ़ के लिए दोपहर 3:00 बजे का नया समय शुरू करने दिल्ली के लिए एसी बसों के समय बढ़ाने सहित अन्य रूटों पर एसी बसें चलाने की योजना की जा रही है.
ड्यूटी इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि अभी दिल्ली गुरुग्राम व चंडीगढ़ रूटों पर एसी बसें ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही है जिसमें चालकों से पता किया जाएगा की एसी बसों में कोई कमी तो नहीं है इस दौरान अगर एसी बसों में कोई कमी आती है तो उसे बस को दूर किया जाएगा. अभी तीनों रूटों पर एसी बसों के समय भी अस्थाई हैं जिसमें आगे यात्रियों की मांग के मुताबिक बदलाव किया जा सकता है.
एसी बसों के समय
दिल्ली- सुबह 5, 8, 30,9,50 दोपहर 1:25 बजे
गुरुग्राम- शाम 4:10 बजे
चंडीगढ़- शाम 6:50 बजे
एसी बसों का किराया
दिल्ली- 317
गुरुग्राम -360
चंडीगढ़ -195
(किराया रुपए में रूट पर एक तरफ का दिया गया है)