Haryana Roadways: जयपुर से चंडीगढ़ रूट पर चलाई जाएँगी हरियाणा Roadways की चार AC बसें, यहाँ से चेक करे पूरा टाइम टेबल
बल्लभगढ़ :- आए दिन Haryana Roadways बेड़े में यात्रियों की सुविधा के लिए नई बसों को शामिल किया जाता है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा Roadways के बेड़े में हीटिंग वेंटिलेशन एंड AC की चार बसों को शामिल किया था। उनमें से दो बसों को गुरुवार से चंडीगढ़ Route के लिए रवाना किया गया है। इनमें से एक Bus को चंडीगढ़ और एक Bus को जयपुर Route पर बाद में उतारा जाएगा। इन बसों से यात्रियों को सफर करने में काफी मजा आएगा, लेकिन यात्रियों को 25% अधिक किराया भी देना होगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरीदाबाद डिपो में ऐसे ही 16 और Bus शामिल की जाएगी। उन Bus को भी लंबे रूटों पर ही दौड़ाया जाएगा।
बल्लभगढ़ से संचालित होगी दो नई एसी Bus
Haryana Roadways डिपो में नई Bus को शामिल करने के बाद पहले उनका इंश्योरेंस और पासिंग की प्रक्रिया को पूरा करवाया जाता है। बेडे में शामिल हुई चार Bus में से दो का Insurance हो चुका है। गुरुवार को इन बसों का उद्घाटन किया गया है। यह Bus बल्लभगढ़ से चलकर दिल्ली आईएसबीटी तक जाएगी। इससे पहले Roadways के फरीदाबाद से 11 Bus चंडीगढ़ रोड पर चलती थी, लेकिन एयर कंडीशनर Bus पहली बार बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ Route पर रवाना होगी। इन बसों के संचालन के बाद फरीदाबाद दिल्ली के सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को Chandigarh तक जाने के लिए निजी वाहन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यात्रियों को मिलेगी काफी सुविधा
इन नई Bus में एक साथ 54 यात्री सफर कर सकते हैं। इस Bus की लंबाई 12 मीटर होगी। इस Bus की सीट बेहद आरामदायक होगी। इन बसों में यात्रियों को गर्मी के मौसम में सफर करने में कोई परेशानी नहीं होगी। वही हीटिंग वेंटीलेशन होने के कारण सर्दी के मौसम में यात्रियों को सर्दी नहीं लगेगी। यह Bus बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ के लिए सुबह 10:00 बजे और दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी। इसके लिए यात्री को 451 रुपए किराया देना होगा। वहीं सामान्य Bus में यात्री को 345 किराया देना होता है।