Haryana:हरियाणा रोडवेज कर्चचारी 26 नवम्बर करनाल में करेंगे जोर दार प्रदर्शन , 28 दिसम्बर को हड़ताल की चेतावनी
Haryana :- हरियाणा रोडवेज डिपो में किलोमीटर स्कीम की 500 और नई बसों को शामिल करने का ऐलान किया गया है। लेकिन रोडवेज यूनियन इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। इसके लिए रोडवेज यूनियन ने आंदोलन करने का फैसला लिया है। लंबित मांगों को लेकर 26 नवंबर को रोडवेज यूनियन मनोहर लाल खट्टर के शहर करनाल में सीएम आवास का घेराव करेंगे। इतना ही नहीं रोडवेज यूनियन ने 28 नवंबर को सांकेतिक हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है।
26 नवंबर को रोडवेज यूनियन करनाल में करेगी आंदोलन
फिलहाल हरियाणा रोडवेज के बेड़े में कुल 3350 बसे हैं। जल्द ही बेड में 500 नई बसें शामिल होंगी। हरियाणा राज्य परिवहन निदेशक की तरफ से सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को पत्र लिखा गया है जिसमें बसों की आवश्यकता की जानकारी मांगी गई है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि परिवहन बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत 500 नई बस शामिल होंगी। जिला प्रबंधक डीजल, इलेक्ट्रिक व सीएनजी श्रेणी में से कौन सी बस की आवश्यकता है उसकी सूचना 20 नवंबर तक दे सकते हैं। यह सूचना जारी करने के लिए बाकायदा परफॉर्मेंस बनाया गया है, जिसमें रूट का नाम, बस की श्रेणी, टिप्पणी के बारे में पूरी जानकारी बतानी है। इतना ही नहीं परिवहन विभाग की तरफ से 265 नए रूट पर प्राइवेट को परमिट देने की भी योजना तैयार की है। रोडवेज विभाग द्वारा लिए गए इन फैसलों का यूनियन विरोध कर रही है।
16 प्रमुख मांगों को लेकर दिया जाएगा धरना
कर्मचारी रोडवेज विभाग द्वारा लिए गए फैसले को रद्द करने की मांग कर रही है। इसके साथ ही परिचालक, चालक व कर्मचारियों के वेतन विसंगतियां दूर करवाना, चालकों के लिए अड्डा इंचार्ज का नया पद सरजीत कर प्रमोशन करना, जोखिम भरी ड्यूटी वाले कर्मचारियों को 5000 जोखिम भत्ता देने सहित 16 प्रमुख मांगे भी की जाएगी। इससे पहले जून महीने में परिवहन मंत्री के साथ एक वार्तालाप हुआ था जिसमें अर्जित अवकाश की कटौती आदेश वापस लेने पर सहमति बनी थी लेकिन अभी तक इसके लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।