हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी एक बार फिर ईमानदारी का परिचय देते हुए, यात्री का 6 लाख कैश और गहने लौटाए
रेवाड़ी :- आजकल भ्रष्टाचार और बेईमानी इतनी फैल गई है कि ईमानदारी निभाना ना के बराबर हो गया है। लेकिन अभी भी काफी सारे लोग ऐसे हैं जिनको ईमानदारी अच्छी लगती है। हाल ही में हरियाणा रोडवेज विभाग के एक कर्मचारी ने अपनी इमानदारी दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया है।
हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर धर्मवीर और कंडक्टर देवेंद्र ने बस में मिले बैग को उसके मालिक को वापस लौटा कर ईमानदारी का एक बहुत बड़ा काम किया है। इस बैग में ₹6,00,000 कैश व 6 किलो चांदी थी, जिसे देखकर भी कर्मचारियों का ईमान नहीं डोला।
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने दिखाई ईमानदारी
18 अगस्त 2023 को रेवाड़ी डिपो की बस जो रेवाड़ी से चलकर धाराहेडू भिवाड़ी नाईट सटे करती है। इस बस को ड्राइवर धर्मवीर व कंडक्टर देवेंद्र कुमार नियुक्त कर रहे थे। सवारी के उतरने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर को बस में एक बैग पड़ा मिला। उन्होंने बग खोलकर देखा तो उसमें खूब सारा पैसा और चांदी थी। उन्होंने इस बात की जानकारी हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर वन संबंधित सर्व कर्मचारी को दी और बैग के मालिक का पता लगाया।
मालिक को दिया पैसे से भरा बैग
बैक का मालिक बस स्टैंड पहुंचा और उसने अपने बैग के बारे में जानकारी दी। जानकारी सही होने के बाद उस बैग को मालिक को लौटा दिया गया। मालिक ने जब बैग चेक किया तब उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इससे पहले भी रोडवेज कर्मचारियों ने काफी बार बस में रखे सामान को मालिक तक पहुंच कर ईमानदारी की मिसाल दी है।