Haryana Roadways Electric: रेवाड़ी में इस शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का काम, एक साथ चार्ज होंगी 170 बस
Haryana Roadways Electric:- लंबे समय से इंतजार कर रहा नया बस स्टैंड बनाने का काम अब जल्द ही पूरा होने वाला है. यहां रामगढ़ रोड पर सेक्टर-12 में प्रस्तावित नए बस स्टैंड परिसर में 90 गज जमीन पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा. लगभग सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके लिए जनवरी से काम शुरू हो जाएगा.
इतने एकड़ में बनेगा नया बस स्टैंड
मुआवजे को लेकर मामला कोर्ट में चला गया था. कोने की जमीन के एक टुकड़े को छोड़कर सभी मामले सुलझ गये हैं. बस स्टैंड को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के लिए वर्ष 2011 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से लगभग 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था.
डिपो की ओर से बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू करने की औपचारिकताएं पूरी कर विभाग के मुख्यालय को फाइल भेज दी गई है, लेकिन अभी तक यह फाइल मुख्यालय में ही अटकी हुई है. फाइल पर मंजूरी नहीं मिलने के कारण बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू होने में लगातार देरी हो रही है.
सरकार बार-बार बस अड्डे का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के दावे कर रही है, लेकिन यह मामला लंबे समय से अधर में लटका हुआ है. इस जमीन का हस्तांतरण भी कागजों में रोडवेज के नाम दर्ज हो चुका है.
170 चार्जिंग प्वाइंट बनेंगे:रेवाड़ी बस स्टैंड भवन में 170 चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे. रेवाडी डिपो के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें आवंटित की गई हैं. मशीनें चार्जिंग प्वाइंट के लिए बने रैक पर लगाई जाएंगी. इन्हें चालू करने के बाद बसों को बिल्डिंग के बाहर खड़ा कर चार्ज किया जाएगा.
रेवाडी को मिलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें
अब निदेशालय से 50 इलेक्ट्रिक बसों की खेप रेवाडी डिपो को मिलने वाली है. रेवाडी डिपो के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसों का आवंटन होने के बाद इसकी खरीद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अगले साल मई या जून में रेवाडी डिपो को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद है. इन बसों को चार्ज करने के लिए बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा. इसकी ड्राइंग में चार्जिंग स्टेशन की जगह भी तय की गई थी.
जनवरी में काम शुरू हो जायेगा
शहर के रामगढ़ रोड पर नया बस स्टैंड बनाने का काम जनवरी में शुरू हो जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डिपो को 50 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलनी हैं, जिसके लिए डिपो में ही चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जाना है.
कृष्ण कुमार, डीआई, रेवाडी डिपो