Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज में शामिल होंगी चार्जिंग वाली 375 बसें, साढ़े 4 लाख स्ट्रीट लाइटों को सरकार ने दी मंजूरी
Haryana Roadways EV: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 375 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी. मुख्यमंत्री Mohanlal की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में बसों की खरीद को मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली कुल 5412 करोड़ रुपए के समान और वस्तुओं की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई है.
बैठक में शिक्षा मंत्री कंवर पाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद रहे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम मनोहर लाल ने बताया कि कुल 28 एजेंडा रखे गए थे, जिसमें से 27 एजेंडे को मंजूरी दी गई.
स्थानीय निकाय के लिए साढ़े 4 लाख स्ट्रीट लाइट की खरीद को भी मंजूरी
मोहन लाल ने कहा कि बैठक में नगर निकायों के लिए लगभग 4.50 लाख स्ट्रीट लाइट्स की खरीद को भी मंजूरी मिली है. इसके अलावा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, सफाई कर्मचारियों की सेफ्टी और सीवर की सफाई के लिए 21 हाई प्रेशर जेटिंग – कम से सक्शन हैडरोक्लिन सीवर क्लीनिंग मशीनों की खरीद को भी मंजूरी दी गई है. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लगभग 1200 करोड़ रुपए के डक्टाइल पाइप खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.