Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज की इन खासियत की वजह से पूरे भारत में कमा रखा है नाम, आज आप भी जानलें
चंडीगढ़ :– भारत के हर राज्य हर जिले में ट्रांसपोर्ट विभाग होता है और हर विभाग अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता है। लेकिन हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा चलाई गई बस केवल पड़ोसी राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में नंबर वन रूप में काम कर रही है।
आखिरकार हरियाणा रोडवेज की बस में ऐसा क्या है जो भारत की बाकी बसों में नहीं है। हरियाणा रोडवेज की कुछ ऐसी खासियत के बारे में आज हम आपको बताएंगे जो लोगों की दिलों को छू जाता है। आईए जानते हैं क्या है बसों की खासियत।
हरियाणा रोडवेज पूरे भारत में है नंबर वन
हरियाणा रोडवेज बस अपनी यात्रियों को हर तरह की सुविधा देने की कोशिश करता है। यात्रियों का बस में पूरा सम्मान किया जाता है। सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें रोहतक जिले के रिठाला गांव निवासी हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर धर्मवीर ने इंसानियत की एक अच्छी मिसाल को पेश किया था।
आप सब ने देखा था कि धर्मवीर की जिस बस में ड्यूटी होती थी वह अपने साथ पानी का कैंपर रखता था और गिलास व टैरे की मदद से गर्मियों में हर यात्री को ठंडा पानी पिलाता था। धर्मवीर का यह कार्य सबके लिए एक मिसाल बन गया। उनके काम की हर तरह तरफ जमकर तारीफ हुई ।केवल यही नहीं हरियाणा रोडवेज बस में महिलाओं को मुफ्त बस सुविधा भी दी जाती है।
बस में दी जाती है यात्री को सारी सुविधा
हर साल रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं को 2 दिन तक मुफ्त बस सेवा मिलती है ।महिला के साथ उनके बच्चों को भी मुफ्त सुविधा मिलती है। हरियाणा रोडवेज विभाग में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाएं और 65 साल से अधिक उम्र के पुरुष को केवल आधा किराया देना होता है, जिस वजह से हरियाणा रोडवेज बस पूरे भारत में प्रसिद्ध है।
हरियाणा रोडवेज विभाग ने अब गरीब लोगों के फायदे के लिए एक नई योजना को भी शुरू किया है। इस योजना का नाम हैप्पी योजना है। इस योजना के तहत गरीब लोग 1 साल में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त सफर कर सकते हैं।
इतना ही नहीं यात्रियों को अधिक सुरक्षा देने के लिए बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। यात्रियों को बस में म्यूजिक की सुविधा दी जाती है ।इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही हरियाणा रोडवेज विभाग को नंबर वन पर रखा गया है।