रोडवेज कंडक्टर के साथ बस में महिला के साथ हुई बहस , महिला ने दी धमकी देखे वीडियो वायरल
अंबाला :- हरियाणा रोडवेज में एक ऐसी घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर लोग तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। दरअसल हुआ यूं की हरियाणा रोडवेज बस में सफर करते दौरान एक युवती ने कंडक्टर को टिकट लेने के लिए ₹500 का नोट दिया लेकिन कंडक्टर ने बकाया देने के लिए कुछ देर इंतजार करने को कहा ।
इसी बात पर वह महिला कंडक्टर पर भड़क गई ।युक्ति ने ₹15 की टिकट के लिए ₹500 का नोट दिया था। कंडक्टर ने ₹500 लेकर महिला को टिकट दे दिया और टिकट के पीछे बकाया लिखकर बाकी सवारी से टिकट देकर बकाया देने को कहा। ऐसे में वह युक्ति कंडक्टर से 500 का नोट छीनने लगी। कंडक्टर ने बताया की युक्ति ने हाथ में पकड़े नोट फाड़ दिए और ई टिकटिंग मशीन तोड़ दी।
हरियाणा रोडवेज बस में एक युवती ने कंडक्टर के साथ की लड़ाई, विडियो हुआ वायरल
हरियाणा रोडवेज बस में मौजूद महिला ने बकाया न मिलने पर कंडक्टर के साथ लड़ाई की और कहा की तेरे जैसे पता नहीं कितने सीधे किए हैं ,डरती नहीं हूं मैं। अभी मैं CM को फोन करती हूं। इस मामले की पूरी वीडियो बस में मौजूद एक व्यक्ति ने अपने फोन में रिकॉर्ड की। यह घटना 4 अप्रैल की है।
नारायणगढ़ डिपो की बस में यह घटना हुई थी ।वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह युक्ति कंडक्टर के साथ बहस करती नजर आ रही है। कंडक्टर कह रहा है कि उसने ऐसा क्यों कहा कि तेरा बाप पैसा देगा तो युक्ति कहती है तो फिर कौन देगा। जब यह वीडियो रिकॉर्ड हो रहा था तब युक्ति ने कहा कि यह वीडियो जिसे दिखानी है
दिखा लो वह किसी से नहीं डरती है। जब युवती ने कंडक्टर से पैसे छीन तो कहा कि वह CM को फोन करेगी और सीआईडी को भी बुलाएगी। इसी बीच पीछे से आवाज आई की डायल 112 को बुलाओ। इस पर युक्ति कहती है कि वह सीआईडी को बुलाएगी।
युवती ने शहजादपुर पुलिस थाने में दर्ज की शिकायत
इस पूरे मामले की शिकायत युवती ने शहजादपुर पुलिस थाने में दी है। कंडक्टर ने कहा की युक्ति ने उसके खिलाफ झूठी शिकायत पुलिस थाने में सोपी है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कौन किस तरह से बात कर रहा है। कंडक्टर का कहना है कि अगर सोमवार तक मुकदमा दर्ज हो जाता है तो ठीक है नहीं तो रोडवेज कर्मचारी यूनियन पहले अंबाला डिपो बंद करके हड़ताल करेगा, अगर फिर भी समाधान नहीं हुआ तो पूरे हरियाणा में चक्का जाम किया जाएगा।