रेवाड़ी डिपो में हरियाणा रोडवेज बसों ने बहनों को फ्री पंहुचाया, फिर भी खचा खच भरी चली सभी बसें, विभाग रहा मुनाफे में
रेवाड़ी :- हर साल की तरह इस साल भी हरियाणा रोडवेज में रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को बस में फ्री सफर करने का अवसर दिया गया था। हरियाणा रोडवेज की तरफ से 36 घंटा तक यह सुविधा दी गई थी।
केवल महिलाओं को ही नहीं बल्कि 15 साल तक के बच्चों को भी मुफ्त बस सेवा दी गई थी। हरियाणा के लगभग सभी जिलों में महिलाओं ने मुफ्त बस सेवा का जमकर लाभ उठाया। वहीं अगर हम रेवाड़ी की बात करें तो रेवाड़ी के बस स्टैंड पर सवारी की काफी भीड़ देखने को मिली।
रेवाड़ी बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़
इस साल बस स्टैंड पर मुफ्त यात्रा के लिए केवल महिला ही नहीं बल्कि साथ में पुरुष भी पहुंचे हैं। इस वजह से रोडवेज को मुफ्त यात्रा करवाने पर नुकसान की बजाय मुनाफा हुआ है। बुधवार सुबह 7:00 बजे ही बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ उमड़ गई थी। सबसे ज्यादा यात्री गुरुग्राम, नारनौल और महेंद्रगढ़ रूट के थे। इसलिए इन तीनों रूटों पर अतिरिक्त बस की सुविधा रखी गई थी। रेवाड़ी में लंबी दूरी पर चलने वाली बस की कटौती करके उन्हें लोकल रूट पर चलाया गया था।
लोकल रूट पर चलाई गई 35 अतिरिक्त बस
रक्षाबंधन त्यौहार पर बड़ी संख्या में यात्रियों ने बस से सफर किया। रेवाड़ी डिपो के बेड़े में शामिल 97 बसों के अलावा अनुबंध आधार पर शामिल 35 बसों को भी रक्षाबंधन के पर्व पर सड़कों पर उतारा गया था। इसके बावजूद भी बस स्टैंड पर काफी भीड़ नजर आई।रोडवेज बस में भीड़ ज्यादा होने के कारण लोकल रूट पटौदी, कोसली, कोटकासिम के अलावा गुरुग्राम व नारनौल रूट पर ज्यादा बसों के चक्कर लगाए गए। केवल रोडवेज बस ही नहीं बल्कि प्राइवेट बस में भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
रोडवेज को नुकसान की जगह हुआ मुनाफा
रेवाड़ी डिपो में कुल 132 बस है। प्रतिदिन रोडवेज को इन बसों से लगभग 13 से 14 लख रुपए की आमदनी होती है। लेकिन मंगलवार को आधे दिन फ्री यात्रा की सुविधा देने के बाद लग रहा था कि इस बार रोडवेज को मुनाफा की जगह नुकसान होगा। लेकिन रोडवेज बस से केवल महिला और बच्चे ही नहीं बल्कि पुरुषों ने भी सफर किया, इस वजह से रोडवेज को नुकसान नहीं बल्कि मुनाफा हुआ।