Haryana Roadways: हरियाणा से चंडीगढ़ समेत इन कई जगहों पर बस सेवाओं को किया गया बहाल
Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपो के महाप्रबंधक Ashwani Dogra ने बताया कि डिपो की सभी 211 बसों को चला दिया गया है सबसे अधिक बसों का संचालन दिल्ली व चंडीगढ़ मार्ग पर हो रहा है
.
हिमाचल के लिए सेवा शुरू
इसके अलावा अंबाला कैंट बस अड्डे से पटियाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, की तरफ से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा यमुनानगर, हरिद्वार,धर्मशाला, कटरा, मनाली व बैजनाथ की तरफ भी बसों को चलाया गया है.
लखनऊ के लिए चली बसें
पिछले तीन दिनों में लखनऊ की बसों को दोबारा चला दिया गया है. ट्रेनों के बंद होने से बस अड्डे पर बरेली व लखनऊ जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ हो गई थी. इसलिए अब 4 बसों को इस मार्ग पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं. 2 बसों को बुधवार की सुबह अंबाला के बस अड्डे से अंबाला रूट पर चलाई गई है.
रोडवेज ने बेशक सभी मार्गों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया है .लेकिन हिसार-कैथल मार्ग अभी भी प्रभावित है. इसलिए बसों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.
किस मार्ग पर 10 से अधिक बसें चलाई जाएंगी
अंबाला डिपो से प्राप्त जानकारी अनुसार बसों को अंबाला कैंट-पिपली और कुरुक्षेत्र मार्ग के कैथल की तरफ से भेजा जा रहा है. इस मार्ग पर लगभग 10 से अधिक बसों को चलाया गया है.