Haryana Roadways Bus: CM मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की बेटियो को दिया तोफा, हरियाणा रोडवेज बसों में कर सकेंगी बिना टिकट यात्रा
Haryana Roadways Bus: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बेटियों को बचाना ही नहीं, पढ़ाना भी है। उन्हें स्वावलंबी भी बनाना है और अपने पैरों पर खड़ा भी होना है। इसके लिए उनका शिक्षित होना बहुत जरूरी है।
अब सरकार लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज खोलेगी
इसलिए सरकार ने भी लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास किये हैं। उच्च शिक्षा को घर के नजदीक उपलब्ध कराने के लिए हर 20 किमी के दायरे में कॉलेज खोले गए हैं, इतना ही नहीं छात्राओं के लिए अलग से कॉलेज भी खोले गए हैं। पिछले साढ़े आठ वर्षों में प्रदेश में कुल 72 नये सरकारी कॉलेज खोले गये हैं। जिनमें से 31 लड़कियां हैं।
अब रोडवेज बसों में छात्राओं के लिए किराया फ्री
छात्राओं को उनके घर से शैक्षणिक संस्थानों तक 150 किमी की दूरी तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा छात्राओं की यात्रा सुरक्षित करने के लिए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत 211 विशेष महिला बसें भी चलाई जाएंगी।
आईटीआई में पढ़ने वाली लड़कियों को सरकार 500 रुपये प्रति माह वजीफा देती है
इसी प्रकार बेटियों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में 29 महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किये गये हैं। आईटीआई में पढ़ने वाली लड़कियों को 500 रुपये प्रति माह वजीफा भी दिया जाएगा।
अब महिलाओं के लिए मुफ्त सेनेटरी पैड भी उपलब्ध होंगे
उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों की किशोरियों एवं महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने के लिए महिला एवं किशोरी सम्मान योजना चलायी जा रही है। स्कूलों में विद्यार्थियों को सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कामकाजी महिलाओं के छोटे बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच नीति बनायी है। क्रेच में 6 माह से 6 साल तक के बच्चों की प्रतिदिन 8 से 10 घंटे देखभाल की जाएगी।