सिरसा में पलटी हरियाणा रोडवेज की बस गुरुग्राम जाते समय हुआ हादसा, चालक परिचालक सहित इतने यात्री घायल
सिरसा :- सिरसा बस स्टैंड से गुरुग्राम जाने वाली हरियाणा रोडवेज की एक बस के साथ हुआ बड़ा हादसा। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव पतली डाबर के समीप सोमवार को दोपहर यह बस पलट गई। इस बस के अंदर काफी सारे यात्री मौजूद थे।
हादसे के दौरान चालक और परिचालक के साथ करीब 20 यात्री घायल हुए। जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई वहां मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और सभी घायल लोगों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा गया। हादसा होते ही एंबुलेंस को फोन कर दिया गया था, लेकिन एंबुलेंस देरी से पहुंची जिस वजह से यात्रियों में काफी रोष था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा रोडवेज की एक बस के साथ हुआ हादसा
जानकारी से पता लगा है कि सोमवार को दोपहर सिरसा बस स्टैंड से गुरुग्राम जाने वाली बस ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और आगे जाकर यह बस सवारी समेत पलट गई। बस पलटते ही बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई।
वहां मौजूद लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। बस में मौजूद चालक और परिचालक सहित 20 लोगों को चोट आई है। जिन में पांच बच्चे भी शामिल है। इस पूरी घटना की सूचना डिग थाना पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस वहां पहुंची। कुछ देर बाद एंबुलेंस भी घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को नागरिक अस्पताल दाखिल करवाया गया। कुछ लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।