Haryana Roadways: हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, अब ये लोग कर सकेंगे फ्री में बस सफर, पढ़े पूरी खबर
Haryana Roadways:- हरियाणा सरकार द्वारा अंत्योदय उत्थान के लिए चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं में आज और एक नया अध्याय जुड़ गया, जब केंद्रीय गृह एव सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की उपस्थिति में अंत्योदय उत्थान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का शुभारंभ किया गया है.
हरियाणा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला करनाल में आज आयोजन अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने 5 कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया.
हरियाणा शुभारंभ परिवार परिवहन योजना
केंद्रीय गृहमंत्री ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) का शुभारंभ किया इस योजना के तहत सालाना 1 लाख रुपए से कम आय वाले अंत्योदय परिवारों जिनमें तीन से अधिक सदस्य हैं के हर सदस्य को हरियाणा रोडवेज की बसों में प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर तक नि: सुल्क यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी.