Ballabgarh News : हरियाणा रोडवेज ने बल्लभगढ़ ने इन नए रूटों पर किया बसों का संचालन जाने टाइम टेबल और किराया
बल्लभगढ़ :- हरियाणा रोडवेज की तरफ से बल्लभगढ़ यात्रियों के लिए आई एक खुशखबरी। हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो ने सोमवार से बल्लभगढ़ से तिलपत के लिए नई बस सेवा को शुरू किया है। बल्लभगढ़ से शाम के समय अरूवा की ओर जाने वाली एक बस का समय सारणी में भी रोडवेज विभाग द्वारा बदलाव किया गया है। पहले यह बस शाम को 5:30 बजे बल्लभगढ़ से अरूवा के लिए रवाना होती थी परंतु अब इसका टाइम बदलकर 6:00 बजे कर दिया गया है। नई बस के चलने से यात्रियों की यात्रा में काफी फायदा होगा। कुछ समय पहले ही लोगों ने तिलपत के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की थी।
बल्लभगढ़ से तिलपत के लिए चलाई नई बस
परिवहन मंत्री ने लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के दौरान रोडवेज फरीदाबाद के महाप्रबंधन को सोमवार से तिलपत के लिए नई बस सेवा शुरू करने का आदेश दिया, वहीं कुछ लोगों ने मांग की थी कि अरूवा के समय में भी बदलाव किया जाए। इसलिए अब अरूवा के लिए शाम 6:00 बजे बस रवाना होगी।
हर रोज सुबह 9:00 बजे होगी रवाना
सोमवार को तिलपत के लिए सुबह 9:00 बजे बस रवाना हुई थी। पहले दिन यात्रियों को नई बस के बारे में पता नहीं था इसीलिए कम यात्री ही सफर कर पाए। लेकिन आने वाले समय में ज्यादा यात्री इसका लाभ उठा पाएंगे। 9:00 बजे बस बल्लभगढ़ से रवाना होते हुए 10:00 बजे तिलपत पहुंचने के बाद यही बस 11:00 बजे बल्लभगढ़ के लिए रवाना होगी। दोपहर 2:00 बजे एक बार फिर से यह बस तिलपत के लिए रवाना होगी। यही बस वापस बल्लभगढ़ से मिंडकौला जाएगी और रात्रि को वही रुकेगी। सुबह 7:00 बजे यह बस मिंडकौला से बल्लभगढ़ के लिए रवाना होगी।