Haryana Roadways: हरियाणा में अमित शाह का बड़ा ऐलान, अब ये लोग हरियाणा रोडवेज में कर सकेंगे फ्री सफ
Haryana Roadways:- हरियाणा में मनोहर सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर करनाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को प्रदेश के लोगों को कई सौगात दी. अंत्योदय महासम्मेलन की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि 1 जनवरी से प्रदेश के बुजुर्गों को ₹3000 बुढ़ापा पेंशन मिलेगी. मुख्यमंत्री तीर्थाटन योजना में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. अंत्योदय परिवारों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा का लाभ भी दिया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, आयुष्मान भारत चिरायु योजना हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड योाजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन और हरियाणा अंत्योदय परिवहन योजना की शुरुआत की.
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में 7 IIT, 7 IIM, और 15 AIIMS बने मनोहर लाल ने हरियाणा में 77 नए कॉलेज बनाए 13 यूनिवर्सिटी, आठ मेडिकल कॉलेज और दो नए एयरपोर्ट बने। 2750 से बढ़कर 3000 पेंशन दी गई मनोहर लाल की सरकार MPS पर किसानों की फसल खरीद रही है. लॉजिस्टिक सुविधा देने में भी हरियाणा देश में दूसरे नंबर पर है. महासम्मेलन में हरियाणा सरकार की अलग-अलग योजनाओं से जुड़े करीब 30 साल लाभार्थी पहुंचे हैं उन्होंने हरियाणा सरकार की बुजुर्गों को फ्री तीर्थीटन योजना का शुभारंभ किया.
पिछली सरकारों पर निशान साधा
शाह हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और पिछली राज्य सरकारों पर जमकर निशाना सदा उन्होंने आम जनता से पूछा कि 9 साल में विकास हुआ या नहीं. हुड्डा के राज में भूमि नीलम होती थी दामाद की सेवा में हरियाणा की भूमि की नीलामी होती थी. अब मुख्यमंत्री ने 9 वर्ष के कार्यकाल में बीजेपी ने योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया सरल शब्दों में न समझ हो तो करीब का उदय होना ही अंत्योदय होता है. गरीबों को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसके लिए कांग्रेस ने हमेशा नारे दिए हैं गरीबी हटाओ के 413 कार्यक्रमों की घोषणा की थी. लेकिन कभी भी एक कार्यक्रम को लागू नहीं किया सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 साल पहले की सरकारों में निराशा का माहौल था. भाई-भतीजावाद के नाते गिने-चुने लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था.
दिल्ली से मिलते हैं 100 रुपये, सीएम लोगों को देते 125 रुपये
करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने अमित शाह का स्वागत और धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता दिया बीजेपी की ओर से दी गई योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं मुख्यमंत्री ने योजनाओं को लोगों तक पहुंचा. केंद्र की योजनाएं हरियाणा को अब लाभ मिला है केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया अगर दिल्ली से ₹100 मिलते हैं पहुंचते हैं तो मुख्यमंत्री 125 लोगों तक पहुंचाते हैं.