अब भीषण गर्मी में सफर आराम दायक होने वाला है , Haryana Roadways AC बसें रूट पर चलने के लिए हैं तैयार
Haryana Roadways AC Bus : हरियाणा रोडवेज का अच्छा टाइम दोबारा से शुरू हो गया है काफी लंबे समय से हरियाणा रोडवेज के अंदर बसों की कमी देखने को मिल रही थी लेकिन इस साल हरियाणा रोडवेज के बेड़े में काफी बसों को शामिल किया गया है और हाई पावर परचेज कमेटी ने 150 हरियाणा रोडवेज एयर कंडीशनर( Haryana Roadways AC) बसों की खरीद को मंजूरी मिल गई है और बसों को प्रत्येक डिपो में वितरित प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है
अगले सप्ताह बड़े में शामिल हो जाएँगी 25 बसें
यह बसें मध्य प्रदेश के अंदर रोडवेज की इन्फेक्शन कमेटी में बनकर तैयार हो रही है 150 बसों में से 25 वर्षों को हरियाणा के लिए अगले सप्ताह की रवाना कर दिया जाएगा फिलहाल इन बसों की फाइल चेकिंग का काम चल रहा है
इन रूटों पर दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज की AC बसें
हरियाणा सरकार में EICHER कंपनी द्वारा तैयार की गई Haryana Roadways AC बसों को लंबे रूट पर चलाने का निर्णय किया है इन बसों के रूट चंडीगढ़ से दिल्ली, फरीदाबाद से चंडीगढ़ ,गुड़गांव से चंडीगढ़, नई दिल्ली से फतेहाबाद, भिवानी से दिल्ली, चरखी दादरी से दिल्ली, अन्य जिलों के लिए यात्रा करवाई जाएगी।
इन राज्यों में भी भेजा जायेगा Haryana Roadways AC को
हरियाणा रोडवेज की AC बसों को ज्यादातर अन्य राज्यों में भेजा जाएगा जिसमें से राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड ,हिमाचल प्रदेश, और जम्मू कटरा तक इसके अलावा बड़े शहरों के लिए भी चलाया जाएगा। हरियाणा रोडवेज में बसों के रूट का चयन करने के लिए कंसल्टेंट को नियुक्त किया है