Haryana News: हरियाणा रोडवेज में यात्रियों का सफर होगा आसान , NCMC नया सिस्टम शुरू मिलेंगी ये सुविधा
हिसार :- दिल्ली में यात्रियों को मेट्रो से सफर करने के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड दिए गए हैं, जिसकी सहायता से यात्री बिना किसी परेशानी के अपना सफर कर सकते हैं। इसी तर्ज पर अब हरियाणा रोडवेज विभाग ने भी यात्रियों के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा को शुरू किया है।
रोडवेज विभाग की तरफ से सबसे पहले हिसार जिले के लिए 90 नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी किए हैं, जिसमें से 20 कार्ड हांसी सब डिपो पर भेजे गए हैं। यह कार्ड बिल्कुल निशुल्क है। इन कार्ड की सहायता से हरियाणा रोडवेज का यात्री मेट्रो में भी सफर कर सकता है।
हरियाणा रोडवेज विभाग ने जारी किए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड
हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा जारी किए गए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सहायता से अब यात्री को सफर करने के लिए रोडवेज के काउंटर पर खड़े होने की जरूरत नहीं है और न ही हरियाणा रोडवेज का यात्री मेट्रो में टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में लगेगा।
यात्री केवल एक कार्ड से रोडवेज मेट्रो के सफर के अलावा पार्किंग, शॉपिंग, टोल पर भी भुगतान कर सकेगा। इस नई सुविधा की शुरुआत बुधवार को हिसार जिले में की गई है। रोडवेज विभाग की तरफ से हिसार जिले के लिए 90 नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी किए हैं, जिसमें से 20 कार्ड हांसी सब डिपो पर भेजे गए हैं। रोडवेज विभाग का कहना है कि यह कार्ड बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे।
यात्रियों को होगा टिकट खरीदने में फायदा
कार्ड के लिए हरियाणा रोडवेज की साइट पर ऑनलाइन या फिर रोडवेज कार्यालय में अप्लाई करना होगा। कार्ड प्राप्त करने के लिए कोई भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। यह कार्ड केवल रोडवेज कार्यालय में ही एक्टिवेट किया जाएगा।
कार्ड अप्लाई करने से पहले यात्री को एक फॉर्म को भरना होगा, साथ ही वह नंबर देना होगा जो आधार से लिंक है। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा। इस कार्ड से आप केवल हरियाणा रोडवेज की बस में सफर ही नहीं बल्कि छोटी-छोटी और बड़ी-बड़ी शॉपिंग भी कर सकते हैं। कार्ड में शॉपिंग करने से पहले इसमें पैसा डलवाना जरूरी है। इस कार्ड के बाद व्यक्ति को अन्य किसी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के रखने की जरूरत नहीं है।
आने वाले समय में कार्ड दिखाने पर मिलेगी एक्स्ट्रा छूट
यात्रा के लिए और शॉपिंग के लिए व्यक्ति कितना भी रिचार्ज करवा सकता है। अगर हम केवल यात्रा की बात करें तो किराए के लिए व्यक्ति के पास 2000 का रिचार्ज होना जरूरी है। हरियाणा रोडवेज में सफर के समय केवल कंडक्टर के पास एटीएम मशीन को कार्ड दिखाने पर किराए के पैसे अपने आप कट जाएंगे।
इस कार्ड को मेट्रो रेल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी इस कार्ड पर यात्रा के दौरान कोई छूट नहीं दी जा रही है। लेकिन आने वाले कुछ समय बाद बस में टिकट पर 5% की छूट दी जाएगी। अगर हम सीनियर सिटीजन की बात करें तो सीनियर सिटीजन को रोडवेज बस में 50% की छूट दी जाती है। लेकिन जो सीनियर सिटीजन नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल करेगा उसे किराए में और भी ज्यादा छूट दी जाएगी। केवल सीनियर सिटीजन को ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों को भी यात्रा के दौरान कार्ड का प्रयोग करने पर छूट मिलेगी।