Haryana News: चरखी दादरी डिपो में आई नई BS6 बसें, इन छोटे और लम्बे रूटों पर होगा संचालन
दादरी :- हरियाणा रोडवेज विभाग हर साल बेड में नई बसों को शामिल करती है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज परिवहन विभाग ने जिला चरखी दादरी में भी नई बसों को शामिल किया है , जिससे लोगों को काफी फायदा होगा। नई बस शामिल होने से लंबे रूटों पर भी बसों का संचालन किया जाएगा। इतना ही नहीं नई बस आने से छोटे रूटों पर भी बसों के फेरों को बढ़ाया जाएगा।
इन रूटों पर चलाई गई नई बस
दादरी-लोहारू (Dadri-Loharu), दादरी-सतनाली (Dadri-Satanali), बाढड़ा-भिवानी (Badhra-Bhiwani), और दादरी-ऊण रूटों पर बस सेवाएं विस्तारित की गई हैं। इससे लगभग 15 गांवों के यात्रीगण को रोजाना फायदा होगा और करीब 500 यात्रियों को यह सुविधा दी जाएगी। यह बस सेवा रानीला से ऊण (Ranila to Un) तक चलेगी, जिससे सभी यात्रीगण को उचित सुविधा होगी। नई बस शामिल होने से यात्रियों को बस के इंतजार में बस स्टैंड पर खड़े होने की जरूरत नहीं होगी ।
क्या है बस का टाइम टेबल
दादरी से रानीला के लिए शाम 5:15 बजे बस रवाना होगी। यह बस अगले दिन सुबह 7:15 बजे रानीला से दादरी के लिए वापस आएगी। वहीं दादरी से लोहारू जाने वाली बस शाम 6:50 बजे दादरी से चलेगी। यह बस कादमा, सतनाली होते हुए लोहारू पहुंचेगी।
दादरी से सतनाली के लिए 2:50 बजे बस रवाना होगी । इन रूट पर बस सेवा शुरू करने से कई लोगों को फायदा होगा। वहीं छोटे और आस पास के गांव के लोगों को भी आसानी से यात्रा करने का अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं नए रूट पर बस सेवा बढ़ने से स्थानीय विकास को प्रोत्साहित करने में भी सहारा मिलेगा और उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलेगा