Haryana News: हरियाणा रोडवेज ने पंजाब रूटों पर बंद की बस सेवा , दिल्ली रूट पर भी कम हुई सर्विस , देखे पूरी खबर
अंबाला :- किसान आंदोलन के चलते पिछले एक सप्ताह से हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपो से पंजाब की सभी सेवाओं को बंद किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी अंबाला रोडवेज पंजाब सरकार को हर रोज पैसेंजर टैक्स के रूप में एक लाख रुपए दे रही है। चाहे बसों का संचालन हो या ना हो यह पैसेंजर टैक्स नियमित रूप से देना जरूरी है। यह टेक्स पूरे साल भर का एक साथ दिया जाता है। अंबाला से पंजाब के 48 रूटों पर कोई बस नहीं जा रही है।
हरियाणा के अंबाला डिपो को पंजाब सरकार को देना होता है हर रोज ₹100000 का पैसेंजर टैक्स
आप सबको बता दे की अंबाला से पंजाब के कुल 48 रूट हैं, जिसमें लुधियाना, अमृतसर, राजपुरा, जालंधर, पटियाला, इत्यादि रूट शामिल है। लेकिन कुछ समय से आंदोलन के चलते यह सब रुट बंद कर दिए गए हैं। इसके बावजूद भी हरियाणा रोडवेज पंजाब सरकार को पैसेंजर टैक्स दे रही है।
किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ रूट पर भी बसों के फेर कम कर दिए गए हैं। दिल्ली जाने वाली बसों की संख्या भी काफी कम हो गई है। पहले अंबाला रोडवेज की बसें 44000 किलोमीटर का सफर तय करती थी। लेकिन अब केवल 23000 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं ।ऐसे में हरियाणा रोडवेज को लाखों रुपए का घाटा हो रहा है।