Happy Card Scheme: क्या है हैप्पी कार्ड योजना किस लिए सरकार ने शुरू किया, जाने इसके बारे में
हिसार :- हरियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवार के लोगों की सहायता के लिए एक नई योजना को शुरू किया है। इस योजना का नाम अंत्योदय परिवार परिवहन योजना रखा गया है। इस योजना के तहत आवेदन करने पर व्यक्ति को एक स्मार्ट कार्ड दिया जाता है, जिसे हैप्पी कार्ड भी कहा जाता है।
इस कार्ड की सहायता से व्यक्ति एक साल में हरियाणा रोडवेज बस से 1000 किलोमीटर तक निशुल्क यात्रा कर सकते हैं ।अभी तक इस योजना के तहत हजारों लोगों ने आवेदन किया है।अगर हम हिसार जिले की बात करें तो हिसार में करीब 4984 कार्ड बनाए गए हैं।
हिसार में हजारों लोगों को मिला हैप्पी कार्ड
हिसार में हजारों लोगों ने सरकार द्वारा चलाई गई अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत आवेदन किए हैं। अभी तक 3150 कार्ड हिसार के लोगों को और 1834 कार्ड हांसी के लोगों को दिए गए हैं। इस योजना का लाभ केवल वही व्यक्ति उठा सकते हैं जिनकी सालाना आय ₹1 लाख से कम है। सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत आवेदन करने पर व्यक्ति को एक हैप्पी कार्ड दिया जाएगा।
इसके लिए व्यक्ति को ₹50 शुल्क देना होगा। यह कार्ड बनाने के लिए कुल 109 रुपए की लागत आएगी, जिसमें से 79 का शुल्क सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस योजना के तहत व्यक्ति साल में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त सफर कर सकता है और यह लाभ केवल हरियाणा के अंदर सफर करने पर मिलेगा।