Gurugram News: अब द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होंगे गुरुग्राम वासी , जल्द शुरू होगी सिटी बस सेवा ये होंगे रूट
गुरुग्राम :- बड़े-बड़े शहरों में सिटी बस से यात्रियों को काफी फायदा मिलता है । द्वारका एक्सप्रेसवे द्वारा भी गुरुग्राम के नए सेक्टर और पुरानी कॉलोनी में सिटी बस चलाई जाएगी। द्वारका एक्सप्रेसवे पर नए गुरुग्राम का विकास हो रहा है।
गुरुग्राम महानगर सिटी में बस लिमिटेड ने एक्सप्रेसवे पर बस चलाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा। मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि इस महीने के आखिरी तक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे ने सेक्टर और पुरानी कॉलोनी
द्वारका एक्सप्रेस वे गुरुग्राम के अंदर के हिस्से को भी आपस में जोड़ता है ।इसलिए इसे देश का पहला अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे कहा जाता है। इस एक्सप्रेसवे से 35 सेक्टर ही नहीं बल्कि 50 गांव भी जुड़े हुए हैं। पालम विहार, राजेंद्र पार्क, शंकर विहार ,लक्ष्मण विहार के साथ लगती बहुत से पुरानी कालोनियां भी एक्सप्रेसवे से जुड़ी हुई है। अभी तक GMCBL की सिटी बस सेक्टर 29 स्थित हुडा सिटी सेंटर, इफको चौक, एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से आईएमटी मानेसर तक जाती हैं।
मानेसर में ही पूरा न्यू गुरुग्राम बसा हुआ है। गुरुग्राम मानेसर से लेकर दिल्ली के आसपास दौलताबाद बाजखेड़ा तक सेक्टर 99 से 115 तक बसें चलाई जाती है। लेकिन इन सेक्टर के अंदर सार्वजनिक परिवहन के साधन मौजूद नहीं है, जिस वजह से यात्रियों को परेशानी होती है। अब सेक्टर 80 से 115 तक इसी एक्सप्रेसवे पर बसों का संचालन किया जाएगा जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।