Good News: पंजाब से चंडीगढ़ के लिए पुनः शुरु हुई बस सर्विस, इस दिन होगी मीटिंग लिया जाएगा अहम फैसला
चंडीगढ़ :- पंजाब से चंडीगढ़ जाने वाली यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है ।बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी की बसें अब चंडीगढ़ आना शुरू हो गई है। सोमवार से बुधवार तक पंजाब बोर्ड चंडीगढ़ के बीच कुछ मुद्दे पर स्थिति खराब बनी हुई थी ।
लेकिन अधिकारियों ने मामले में दखल दिया तो स्थिति सामान्य हो गई और आईएसबीटी 43 के अंदर बसों का आना-जाना फिर से शुरू हो गया ।बुधवार को शाम 5:30 बजे तक बस न मिलने के कारण यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई ।
पंजाब से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर
बताया जा रहा था कि बुधवार को बस अड्डे पर ज्यादा फीस लेने और ज्यादा देर तक बसों के रोकने जैसे मुद्दों को लेकर पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी की बसों की चंडीगढ़ आने की एंट्री शाम तक बंद की गई थी ।
लेकिन जब अधिकारियों ने इस मामले में दखल दिया तो स्थिति पहले जैसे सामान्य हो गई ।साथ ही बताया गया है कि 19 जून को बसों की एंट्री, बस अड्डा की फीस आदि मुद्दों पर एक बैठक की जाएगी। बैठक में दोनों प्रशासन के अधिकारी व यूनियन शामिल होंगे।
पंजाब से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा फिर से हुई शुरू
सोमवार को यह मुद्दा समय सारणी पर खड़ा हुआ था। पंजाब रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों की यूनियन ने आरोप लगाया है कि चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग अपनी मनमर्जी कर रहा है।
इसके बाद सभी कर्मचारियों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि वह अब से बस को चंडीगढ़ नहीं लेकर जाएंगे ।लेकिन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए यूनियन के पदाधिकारी के साथ अधिकारियों ने इस मामले को सुलझाया और एक बार फिर से बसों की एंट्री शुरू हुई, जिसके बाद यात्रियों ने राहत भरी सांस ली।