Free Bus Pass: सीएम ने की शुरूवात, गरीबों के लिए हरियाणा रोडवेज में फ्री सफर योजना शुरू ,इतने रूपए में बनेगा कार्ड
इस योजना की शुरुआत शुक्रवार को हो चुकी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह योजना पंचकूला से शुरू की है। इससे 23 लाख परिवारों के 84 लाख सदस्यों को फायदा मिलेगा। बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज के पहले चरण में इस योजना के तहत 50 लाख कार्ड बनाए जाएंगे।
पंचकूला में गरीब परिवारों के लिए मुक्त बस सफर हुआ शुरू
गरीब परिवार के सदस्य जो इस योजना के तहत आवेदन करेंगे उन्हें हरियाणा रोडवेज बस में 1 साल में हजार किलोमीटर निशुल्क सफर करने का मौका मिलेगा। गरीब परिवार के सभी सदस्यों को कार्ड दिए जाएंगे। यह कार्ड दिखाकर व्यक्ति बस में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। कार्ड को कंडक्टर स्वाइप कर सकता है। इसके बाद व्यक्ति को टिकट दी जाएगी।
सभी बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे, जिससे पात्र परिवार को कार्ड उपलब्ध कराने में आसानी होगी। यह कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति को ₹50 खर्च करने होंगे। व्यक्ति को अपना पहचान पत्र जमा करवाना होगा जिससे कार्ड से संबंधित पूरा डाटा लिया जाएगा ।यह कार्ड हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में मान्य होगा। हजार किलोमीटर का सफर तय करने के बाद व्यक्ति को किराया देना होगा।