हरियाणा रोडवेज की इस वजह से बिगड़ती जा रही है छवि आप जाने ले वजह
चंडीगढ़ :- रोडवेज बेड़े में हर साल नई बसों को शामिल किया जाता है। इनमें से कुछ बस किलोमीटर स्कीम के तहत लीज पर ली जाती हैं। किलोमीटर स्कीम वाली बसों की दिनों दिन शिकायत बढ़ती जा रही हैं। इस वजह से रोडवेज बस की छवि खराब हो रही है। यात्रियों को सफर के दौरान कोई परेशानी ना हो इसीलिए आसपास के रूट पर इन बसों को शुरू किया गया था। लेकिन इन बसों पर ना ऑरेंज पट्टी होती है और ना ही पूरे नियम का पालन किया जाता है। इन बसों में सबसे बड़ी कमी यह है कि यह कभी भी स्टॉपेज पर नहीं रुकती हैं।
लीज पर ली गई बसों पर होगी कार्रवाई
हर रोज यात्री इन बसों की शिकायत करते हैं। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब से परिवहन विभाग लीज पर ली गई बसों पर निगरानी रखेगा। हर बस की हादसे की रिपोर्ट हेड क्वार्टर तक पहुंचाई जाएगी। इसके लिए रोडवेज प्रशासन को आदेश जारी कर दिए गए हैं। पहले इन बसों पर पहचान के लिए ऑरेंज पट्टी लगाई जाती थी, लेकिन अब चुनिंदा बस पर ही ऑरेंज पट्टी दिखती है। बाकी सभी बसों पर पट्टी हटा दी गई है।
बसों पर हटा दी गई है ऑरेंज पट्टी
बसों पर हरियाणा रोडवेज, हरियाणा शक्ति राजधानी एक्सप्रेस लिखवाया हुआ है, साथ ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम की योजनाओं के बैनर भी इन बसों पर लगाए गए हैं। ताकि लीज पर ली गई बसों की कोई पहचान ना कर सके। अब रोडवेज प्रशासन ने अगस्त से लीज पर ली गई बसों से होने वाले हादसों को रिकॉर्ड करने का काम शुरू किया है। रोडवेज विभाग के अनुसार दो बड़े हादसे हुए हैं।
इनमें से एक हादसा सिरसा रोड पर फतेहाबाद के पास हंसपुर चौक पर स्कूटी सवार के साथ हुआ था, जिसमें स्कूटी सवार की मौत हो गई थी। वहीं दूसरा हादसा नरवाना के पास हुआ था। इसमें पूरी लीज बस ही पलट गई थी और यात्रियों को चोट आई थी। अगस्त में बाकी रोडवेज बस में कोई हादसा नहीं हुआ। अभी तक केवल बड़े हादसों की ही रिपोर्ट तैयार की जाती थी और छोटे हाथों का कोई ब्योरा नहीं था। लेकिन अब से छोटे और बड़े सभी हाथों को रिकॉर्ड किया जाएगा।