Delhi New Bus Service: दिल्लीवासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब साधारण किराये में मिलेंगी प्रीमियम बसें
Delhi New Bus Service:- दिल्ली में प्रदूषण कम करने और बस सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई स्कीम लाई जा रही है. सीएम अरविंद केजवाली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रीमियर लग्जरी-बसों के एग्रीगेटर्स को लाइसेंस दिए जाएंगे जिससे कि एक लाइसेंस होल्डर कम से कम 25 बसे दिल्ली की सड़कों पर उतर सके. ये सभी एसी बसे होगी. कम से कम 9 सीट होंगे आगे पढ़िए. दिल्ली की प्रीमियम बसों में क्या सुविधा मिलेगी.
1. इन बसों में वाईफाई, जीपीएस, सीसीटीवी होगा.
2. हर एक यात्री को सीट मिलेगी. स्टैंडिंग की परमिशन नही होगी.
3. सीट भी डिजिटल मिलेंगे आप अपनी सीट ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.
4. पेमेंट केवल डिजिटल होंगे बस के अंदर आपको टिकट नहीं मिलेगी बस रुक रुक कर नहीं जाएगी.
5. जहां से आप बस को बुक करेंगे वहीं से आपको बस पिकअप करेगी.
6. चने और पहुंचने का टाइम एक होगा.
7. खास बात यह है कि बसों का प्रीमियम शुल्क डीटीसी बसों
के अधिकतम किराए से ज्यादा नहीं होगा.
सीएम ने उम्मीद जताई कि यह स्कीम आने से सभी यात्रियों अपने वाहन को छोड़कर बसों में सफर करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. इससे दिल्ली में पॉल्यूशन काम होगा और सीएम ने कहा कि मेट्रो में ज्यादा भीड़ देखकर ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी या स्कूटर से जाना ज्यादा पसंद करते हैं. दिल्ली में बसों की संख्या भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. हमने सर्वे कर है कि दिल्ली की बसों में ज्यादा भीड़ नहीं होती है. फिर भी लोगों के दिमाग में ये सब है कि….. बसों में आप देखेंगे की अक्सर लोअर-मिडिल क्लास और लोअर क्लास के ही लोग, इकोनॉमिक क्लास के लोग ही सफर करते हैं.
सीएम ने कहा कि मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास को भी अपनी अपनी गाड़ियां छोड़कर बसों में ट्रैवल करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कीम लाई जा रही है. मैं आज मंजूरी के लिए योजना का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेज रहा हूं.