Delhi Leh Bus: देश के सबसे लंबी रूट की एचआरटीसी बस सेवा बंद, 15 नवंबर के बाद मनाली से चलेगी
Delhi Leh Bus:- लेह से दिल्ली को चलने वाली एसआरटीसी की बस सेवा को बंद कर दिया गया है. यह बस अब अगले सीजन में लेह से दिल्ली को शुरू कर दी गई है. आपदा के कारण सवारियां नहीं मिलने से यह बस अभी लेह के बजाय केलांग से दिल्ली चल रही है. जबकि 15 नवंबर के बाद बस मनाली से आरंभ की जायेगी. देश विदेश के पर्यटक और आम यात्री अब देश के सबसे लबी और कई दर्रों के रोमांच भरे सफर का अनुभव नहीं ले सकेंगे. अब 15 सितंबर से केलांग-सरचू के रास्ते लेह के लिए यह मार्ग अधिकारिक तौर पर बंद हो गया है. इसको देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम की केलांग डिपो से लेह दिल्ली रूट की बस सेवा को आगामी सीजन तक के लिए बंद कर दिया गया है.
वही इस बार आपदा के चलते हिमाचल सीमा सरचू के रास्ते लेह दिल्ली रूट की यह बस सीजन में महज 38 दिन ही चली है. सवारियों के अभाव से इस बस को अभी केलांग से चला जा रहा है. हम आपको बता दें कि इस बारे में लेह दिल्ली रूट पर 8 जून को बस सेवा आरंभ हुई थी. महज 38 दिन बस सेवा के साथ अगले सीजन तक के लिए बस का संचालन नहीं होगा.
यह बस बारालाचा (16,500 ), नकिल्ला (15, 547), तंगलंगला (17, 480) लाचुंग दर्रा (16, 616) फीट की ऊंचाई वाले दर्रों (16,616) फिट की ऊंचाई वाले दरों से होकर चलती है. बस लेह से दिल्ली (1026 किमी) की दूरी 30 घंटे से पूरी करती है. यात्री 1736 रुपए प्रति सीट देकर हिमाचल के साथ दिल्ली, हरियाणा,पंजाब और लेह -लद्दाख देखने का आनंद उठाते हैं. एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी ने बताया है कि 15 दिसंबर से केलांग -सरचू लेह सड़क अधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगी.