CM केजरीवाल ने किया DTC कर्मचारियों को पेंशन दिलाने का वादा, बोले- मैंने LG साहब को मना लिया है
नई दिल्ली :- पिछले कई महीनो से अपने पेंशन के लिए लगातार संघर्ष कर रहे. डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही उनकी पेंशन जारी करवाएंगे रविवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे केजरीवाल डीटीसी कर्मचारियों की पर बात करते हुए कहा कि पेंशन समस्या पर बात करते हुए कहा कि पेंशन को लेकर कई सारे कर्मचारी धरने पर बैठे हैं मुझे बहुत बुरा लगता है कि रिटायरमेंट के बाद बुढ़ापे में उन्हें अपनी पेंशन के लिए धरने-प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं. जब हमारी सरकार बनी थी तब डीटीसी में पेंशन की बहुत ज्यादा समस्या थी.
सरकार देगी कर्मचारियों को पेंशन
पहले डीटीसी को अपना फंड बनाने के लिए कहा जाता था उसे फंड से कर्मचारियों को पेंशन दी जाती थी. हमने सातवां वेतन आयोग लागू किया और एरियल भी लगवाया हमारी सरकार ने तय किया कि अगले डीटीसी के पास कोई फंड नहीं है वह किसी और कर्मचारियों को पेंशन नहीं दे सकती है तो दिल्ली सरकार कर्मचारियों को पेंशन देगी और तभी से दिल्ली सरकार पेंशन देती आ रही है.
किसी की पेंशन को रोकना ठीक नहीं
सीएम ने कहा कि पहले सभी को समय पर पेंशन मिला करती थी लेकिन पिछले 1 साल से कर्मचारियों को पेंशन मिलने से समस्या हो रही है यह सोचने वाली बात है कि 1 साल से ही ऐसा क्यों हो रहा है कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ तो गड़बड़ हो रही है इस समस्या के समाधान के लिए मै व्यक्तिगत तौर पर लगा हुआ हूं पिछले हफ्ते मैं एलजी से भी मिला और मैंने उसे कहा कि किसी की भी पेंशन को रोकना ठीक नहीं मैंने उन्हें बताया कि मैं अब एलजी साहब को बना लिया है. और पेंशन फाइलें अपने पास मांग ली मैं बहुत ही जल सबकी पेंशन जारी करूंगा.