Charkhi Dadri News: स्कूल चालको और स्टॉफ के लिए रोडवेज कर्मचारी संघ चलाएगा जिम्मेदारी हमारी नाम से मुहिम
चरखी दादरी :- कुछ समय पहले महेंद्रगढ़ जिले के गांव कनीना में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें काफी बच्चों की जान गई थी। इस हादसे के बाद हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने एक विशेष मुहिम चलाने का निर्णय लिया है।
इसके लिए संघ के राज्य प्रवक्ता सुधीर ने डिपो महाप्रबंधक को एक लिखित जानकारी दी है। संघ ने एक नया अभियान शुरू किया है, जिसका नाम जिम्मेदारी हमारी अभियान रखा गया है। इसके तहत चालकों ,स्टाफ सदस्यों ,चालक प्रशिक्षण ,स्कूल में प्रशिक्षकों को जागरूक करने के लिए एक मुहिम शुरू की जाएगी।
हादसों को बंद करने के लिए रोडवेज द्वारा चलाई गई एक नई मुहिम
रोडवेज संघ के राज्य प्रवक्ता सुधीर अहलावत का कहना है कि हादसों को रोकना हम सबका दायित्व है। इस हादसे से सबको सबक लेना चाहिए और भविष्य में ऐसा कुछ ना हो इसके लिए जागरूकता लानी जरूरी है। इतना ही नहीं रोडवेज कर्मचारी स्कूल और ड्राइविंग संस्थानों में भी अभियान चलाया जाएगा।
आम जनता को और चालकों को यातायात के नियम और सुरक्षा के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। रोडवेज कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से होने वाले हादसे में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है। साथ ही यह अपील की है कि कोई भी चालक नशे की हालत में बस का संचालन ना करें।