Charkhi Dadri News: बौंद कलां से गुरुग्राम के लिए चलेगी हरियाणा रोडवेज, इन 10 गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा
दादरी :- काफी समय से लोग दादरी रोडवेज डिपो से बौंदकलां खंड से गुरुग्राम की सीधी बस सेवा के लिए मांग कर रही हैं। हाल ही में खबर आई है कि जल्द ही यह बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है और कागजी कार्रवाई भी पुरी की जा चुकी है।
बस के संचालन के लिए मुख्यालय से स्वीकृति के साथ परमिट व टाइम टेबल मिलने का इंतजार है। परमिट मिलते ही यह बस सेवा तुरंत शुरू कर दी जाएगी। यह बस सेवा शुरू होने से बौंदकलां खंड के आसपास 10 गांव के लोगों को फायदा मिलेगा और लोगों को बार-बार बस बदलने की भी दिक्कत नहीं होगी।
बौंदकलां खंड से चलेगी गुरुग्राम के लिए सीधी बस
बौंदकलां खंड के लोगों को अब से गुरुग्राम जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा जल्द ही इस रूट पर नई बस सेवा शुरू की जाएगी। यह बस सेवा शुरू होने से अब यात्रियों को लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं है।
पहले यात्रियों को दादरी या करनाल होकर गुरुग्राम जाना पड़ता था। लेकिन वह अब अपने क्षेत्र से ही गुरुग्राम की सीधी बस पकड़ सकते हैं। विभाग यह बस सेवा शुरू करने के लिए काफी समय से गुरुग्राम परिवहन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, ताकि वहां से बस ठहराव की समय सारणी मिल सके। बस सेवा शुरू होने से आसपास के 10 गांव को भी फायदा होगा।
प्रतिदिन 100 यात्रियों को होगा इससे फायदा
यह बस बौंदकलां से चलाई जाएगी। यह बस वाया सांजरवास, रानीला, भागेश्वरी, अचीना ताल होते हुए दिल्ली रोड पर पहुंचेगी और इसके बाद इमलोटा, गोधड़ी, छुछक्वास व झज्जर होते गुरुग्राम पहुंचेगी। इस बस सेवा का लाभ प्रतिदिन 100 से अधिक यात्री उठा सकेंगे। यह बस शुरू करने के लिए कार्यालय संबंधित सभी कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है। बस गुरुग्राम रोडवेज से टाइम टेबल और परमिट मिलना बाकी है । परमिट मिलते ही बौंदकलां से बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।